advertisement
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जमा पर ब्याज दरों में कटौती की है. SBI ने रिटेल और बल्क दोनों डिपॉजिट पर रेट कम किया है. रिटेल डिपॉजिट पर 0.20 परसेंट की कटौती हुई है. वहीं रिटेल बल्क जमा दरों में 0.35 परसेंट की कटौती की गई है. मतलब अब आपको आपके बैंक में जमा पैसे पर कम ब्याज मिलेगा.
यही नहीं छोटी अवधि के लिए डिपॉजिट पर भी दरें घटाई गईं हैं. 179 दिनों से कम की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.50-0.75 तक की कटौती की गई है.
बदले हुए नियम के तहत 179 दिन से कम के लिए और 2 करोड़ से कम रकम के डिपॉजिट पर अब आपको 5.75% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके पहले ये 6.25% था. वहीं 3 से 5 साल के डिपॉजिट पर 6.60% ब्याज मिलेगा जो कि अब तक 6.70% ब्याज मिलता था.
SBI के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को आम लोगों के मुकाबले 1 परसेंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. सभी सीनियर सिटीजन और एसबीआई के पेंशनधारियों को 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. मतलब SBI के भारत में रहने वाले पेंशनधारी को दोनों फायदे मिलेंगे. SBI के स्टाफ होने के तहत 1% का फायदा साथ में सीनियस सिटीजन होने के चलते 0.50% का फायदा.
SBI ने डिपॉजिट दरों में जो बदलाव किया वो 1 अगस्त 2019 से लागू होंगे.
SBI जुलाई महीने की शुरुआत में कर्ज के लिए ब्याज दरों में भी कटौती कर चुका है. बैंक ने सभी तरह के कर्ज के लिए MCLR 0.05 परसेंट घटा दिया है. इसके चलते SBI में अब 1 साल की MCLR 8.45 फीसदी से घटकर 8.40 फीसदी सालाना पर आ गई है. MCLR से लिंक्ड बैंक के सभी लोन्स के लिए ब्याज दर अब 0.05 फीसदी घट गई है. नई MCLR 10 जुलाई 2019 से लागू हो चुकी है. यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में बैंक का तीसरा रेट कट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)