Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्विस सेक्टर में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, अब भी डिमांड में कमी

सर्विस सेक्टर में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, अब भी डिमांड में कमी

सर्वे में कहा गया है कि अक्टूबर के आंकड़े ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी हुई है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
सर्वे में कहा गया है कि अक्टूबर के आंकड़े ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी हुई है
i
सर्वे में कहा गया है कि अक्टूबर के आंकड़े ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी हुई है
फाइल फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

प्राइवेट सेक्टर के एक सर्वे में मंगलवार को पता चला कि भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार दूसरे महीने अक्टूबर में गिरावट दर्ज की गई. यह फाइनेंशियल ईयर 2017-18 की दूसरी तिमाही के बाद अपने तरह की पहली घटना है. सर्वे के मुताबिक फाइनेंस, बीमा, रियल एस्टेट और बिजनेस सर्विसेज ने भारतीय की सर्विस इकनॉमी की कमजोरी में अहम भूमिका निभाई, जहां व्यापारिक गतिविधि और बिक्री दोनों में कमी दर्ज की गई.

सर्वे में कहा गया है कि अक्टूबर के आंकड़े ने संकेत दिया है कि घरेलू बाजार में मांग की कमजोरी बनी हुई है. एक्सपोर्टर्स ने अंतर्राष्ट्रीय बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज कराई है, लेकिन विदेशी मांग में वृद्धि चार महीनों में बहुत मामूली और धीमी है.

सर्वे में कहा गया है, "आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अक्टूबर में 49.2 पर रहा, जिसने लगातार दूसरी बार प्रदर्शन में गिरावट का संकेत किया है. हालांकि सितंबर के 48.7 के आंकड़े से बढ़ने के बाद सूचकांक ने मामूली और धीमी गिरावट का संकेत किया है."

सर्वे के अनुसार, उपभोक्ता सेवाओं का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां जोरदार वृद्धि और नए काम को दर्ज किया गया। इसके अलावा सेवा क्षेत्र में रोजगार लगातार 26वें महीने बढ़ा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT