Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: कैसा रहेगा आज भारतीय बाजार, जानें विदेशी मार्केट का हाल?

Share Market: कैसा रहेगा आज भारतीय बाजार, जानें विदेशी मार्केट का हाल?

निफ्टी में टॉप पर रहने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, JSW स्टील, ITC, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Share Market:</p></div>
i

Share Market:

फोटो- पिक्साबे

advertisement

बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 509 अंक या 0.89% गिरकर 56,598 पर जबकि निफ्टी (Nifty) 148 अंक गिरकर 16,858 पर बंद हुआ. पूरे दिन 1296 शेयरों में तेजी आई और 2039 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 103 शेयर ऐसे भी रहे जिनमें दिन भर कोई बदलाव नहीं हुआ.

इन शेयरों में दिखी तेजी

निफ्टी में टॉप पर रहने वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, JSW स्टील, ITC, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं. एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स और पावर ग्रिड कॉर्प को बीते दिन फायदा हुआ. सेक्टरों में पावर, बैंक और मेटल इंडेक्स 1-2 फीसदी गिरे, जबकि फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई.

विदेशी मार्केट में उछाल

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बुधवार को कहा कि वह अभी से अक्टूबर के बीच जितनी जरूरत हो उतने लंबे समय के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा. जापान का निक्केई 225% और टॉपिक्स इंडेक्स 0.31% बढ़ा है. दक्षिण कोरिया में, कोस्पी 1.5% और कोस्डैक 2.5% का इजाफा हुआ. MSCI का जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का सबसे बड़ा इंडेक्स 0.72% बढ़ा.

अमेरिका में रातोंरात, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.88%, S&P 500 में 1.97% की वृद्धि हुई. पिछले सेशन में गिरावट आने के बाद उनकी वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आज इनके शेयरों पर रहेंगी निगाहें

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स, Nykaa की मूल कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए बैठक 3 अक्टूबर को निर्धारित है. इसे देखते हुए उछाल की उम्मीद की जा सकती है

हिंदुस्तान कॉर्प ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022 में 30.1% प्रति शेयर नेट प्रॉफिट के साथ 373.78 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की घोषणा की है, जो पिछले साल के 109.98 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 338% ज्यादा है. इसे पॉजिटिव मानकर शेयरों में उछाल की उम्मीद जताई जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2022,08:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT