advertisement
गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. सिर्फ एक दिन में निवेशकों का 11 लाख करोड़ रुपया उड़ गया है. भारतीय शेयर बाजारों ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. जिस सेक्टर पर नजर डालें उस सेक्टर में लाल ही लाल रंग नजर आ रहा है. सेंसेक्स 2900 से ज्यादा प्वाइंट टूटकर 32,800 के नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी करीब 900 प्वाइंट टूटकर 9600 के नीचे आ गया है. निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों में से 27 कंपनियां एक साल से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई हैं. और स्टॉक मार्केट में मचे इस सारे कोहराम के पीछे मुख्य वजह है कोरोनावायरस.
स्टॉक मार्केट में कमजोरी का ये आलम सिर्फ भारतीय बाजारों में हो ऐसा नहीं है. कोरोनावायरस के संकट के चलते अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है.
गुरुवार को बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई. शुरू में सेंसेक्स करीब 1200 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी करीब 400 प्वाइंट लाल निशान में था. लेकिन बाजार के आखिरी घंटों में बिकवाली अचानक बढ़ी और सेंसेक्स 3100 प्वाइंट तक टूट गया और निप्टी 10,600 के नीचे आ गया. हांलाकि आखिरी के 15 मिनिट में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स करीब 2900 के स्तरों पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में 12 मार्च के दिन जिस सेक्टर पर नजर दौड़ाएंगे वहां कमजोरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा असर हुआ है मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक, रियल्टी, ऑटो सेक्टर पर. सभी सेक्टर वाले इंडाइसेस 1 साल के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज और FMCG कंपनियों में कम कमजोरी देखने को मिल रही है.
बाजार में बिकवाली दिनभर हावी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 1489 शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं सिर्फ 94 शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है.
दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. साथ ही इसकी चपेट में अबतक 1,10,000 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब कोरोना का असर बाजार, केवल और यात्रा पर जबरदस्त तरीके से पड़ रहा है. भारत में 12 मार्च तक कोरोनावायरस के 73 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. WHO ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)