Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: एक दिन में ₹13 लाख डूबे, क्या रही वजह- नए निवेशकों के लिए मौका?

Share Market: एक दिन में ₹13 लाख डूबे, क्या रही वजह- नए निवेशकों के लिए मौका?

Sensex 906 अंक या 1.23% गिरकर 72,761 पर आ गया है, वहीं Nifty 50 भी 338 अंक या 1.51% गिरकर 21,997 पर आ गया है.

प्रतीक वाघमारे
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Down: 21 लाख डूबे, सेबी की चिंता, नए निवेशकों के लिए मौका?</p></div>
i

Share Market Down: 21 लाख डूबे, सेबी की चिंता, नए निवेशकों के लिए मौका?

(फाइल फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर गिरावट देख रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 906 अंक या 1.23% गिरकर 72,761 पर आ गया है, वहीं एनएसई का निफ्टी 50 भी 338 अंक या 1.51% गिरकर 21,997 पर आ गया है. शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह स्मॉल कैप-मिड कैप शेयरों में तेजी के 'बबल' को लेकर है, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इसको लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कर दी हैं.

शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपये घटकर 372 लाख करोड़ रुपये हो गया है यानी निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है. वहीं अगर 7 मार्च से आंकड़ों को ट्रेस करें तो 7 मार्च से 13 मार्च तक के निवेशकों को करीब 21 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के पीछे ग्लोबल मार्केट फैक्टर भी शामिल हैं, ग्लोबल मार्केट ने भी गिरावट देखी. साथ ही अमेरिका अपने महंगाई के आंकड़े जारी करने वाला है. इस फैक्टर ने भी मार्केट पर दबाव बनाए रखा. कई बड़े स्टॉक्स में सेलिंग प्रेशर देखने को मिला जैसे टाटा, एसबीआई, रिलायंस, एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई.

लेकिन बड़ा कारण रहा - सेबी की चिंता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेबी ने क्या चिंता जताई?

हाल ही में सेबी (Security Exchange Board Of India) की प्रमुख माधबी पुरी ने मिडकैप और स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्स को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. उन्‍होंने कहा था कि सेबी इनपर पैनी नजर रख रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में हेराफेरी और गड़बड़ी के संकेत मिले हैं. यहां तक की सेबी प्रमुख ने निवेशकों को सतर्क रहने को भी कहा है. सेबी के इसी बयान के बाद बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली हैं.

सेबी प्रमुख ने अपनी चिंता के लिए फ्रॉथ यानी झाग शब्द का इस्तेमाल किया है. इसका मतलब है कि जैसे, कॉफी के कप के ऊपर जमने वाला झाग होता है - जब आप कॉपी पीने जाते हैं तो आपके मुंह में कॉफी नहीं वो झाग आता है. इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप बाजार में भी झाग ही है. कंपनियां का वैल्यूएशन हद से ज्यादा है. सेबी का मानना है यहीं गड़बड़ियां हैं.

हालांकि इस गिरते शेयर बाजार में नए निवेशक सस्ते दामों में शेयर्स खरीद सकते हैं. निवेशक चाहे तो वे लार्ज कैप फंड में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT