Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेंसेक्‍स 213 अंकों की तेजी के साथ बंद

सेंसेक्‍स 213 अंकों की तेजी के साथ बंद

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट पर रखिए नजर.
i
शेयर मार्केट पर रखिए नजर.
(फोटोः Twitter)

advertisement

सेंसेक्‍स 213 अंकों की तेजी के साथ बंद

मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश

बजट का असर बाजार पर

पीयूष गोयल बोले- फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर

गुरुवार को बाजार में शानदार तेजी रही

अंतरिम बजट से एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी उछाल देखी गई. सेंसेक्स 665.44 अंक (1.87%) चढ़कर 36,256.69 पर बंद हुआ. निफ्टी 179.15 अंक (1.68%) की बढ़त के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ.

आज संसद में पेश होगा बजट, शेयर बाजार पर पड़ेगा क्या असर

आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं.

हालांकि, आगामी बजट सत्र के दौरान नई सरकार के सत्ता संभालने तक चार माह के खर्च के लिये लेखानुदान को ही मंजूरी दी जायेगी. आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी और उससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश संसद में पेश किया जायेगा.

आज किन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे

  • डॉ रेड्डीज लैब
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • टाइटन

देखिए चुनाव से पहले और बजट के चलते बाजार पर क्या असर पड़ेगा

बाजार में तेजी, Sensex 100 प्वाइंट ऊपर

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में खुले शेयर बाजार. अंतरिम बजट में लोकलुभावन ऐलानों की उम्मीद में शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त का साथ खुले. Sensex 83 प्वाइंट चढ़कर 36340 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 29 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,860 पर खुला.

रुपये में कमजोरी, 71.10/$ पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.10/$ के स्तर पर खुला. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 8 पैसे बढ़कर 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था.

(फोटो: Bloomberg Quint)

वेदांता के शेयर में 18% की गिरावट

देश की बड़ी स्टील कंपनी वेदांता में आज के कारोबार में बड़ी कमजोरी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर अपने दो साल के निचले स्तरों पर है. अभी शेयर 150 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

ऑटो शेयरों में तेजी

बजट के ऐलान से पहले ऑटो शेयरों में तेजी दिख रही है. HEROMOTOCO के शेयर में करीब 3% की तेजी है. साथ ही आयशर मोटर, TVS मोटर, महींद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.53-01% की तेजी देखने को मिल रही है.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के टॉप पांच शेयर

आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के पांच लूजर्स

बजट से पहले बैंकिंग और मेटल शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. साथ ही ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कुछ कमजोरी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 27240 के आसपास नजर आ रहा है. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वेदांता सबसे ऊपर है. वेदांता के शेयर 18% गिरे. वहीं JSW steel के शेयर करीब 3% लुढ़के हैं.

Nifty के पांच गिरने वाले शेयर

  1. वेदांता
  2. JSW Steel
  3. GAIL
  4. पावर ग्रिड
  5. कोटक बैंक
(फोटो: nseindia.com)

जेट एयरवेज के शेयर में 18% की तेजी

एयरलाइन ऑपरेटर जेट एयरवेज के शेयरों में 18.38% की बढ़त देखने को मिल रही है, ये दो हफ्ते में सबसे ज्यादा है. फिलहाल जेट एयरवेज का शेयर करीब 282 रुपये है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी, मुनाफे में गिरावट

भारत की दूसरी सबसे बड़ी वायरलेस टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 3.79% की बढ़त है. जो कि पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है. फिलहाल भारती एयरटेल का शेयर प्राइस 318 रुपये है. वहीं कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों में भी प्रॉफिट देखने को मिला है.

  • रेवेन्यू 0.5 फीसदी बढ़कर 20,519 करोड़ रुपए पर
  • मुनाफा 27.4 फीसदी गिरकर 86.2 करोड़ रुपए

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बजट पेश किया

अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. बजट भाषण में उन्होंने बैंकों की फाइनेंशियल हालत मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने बैंकिग सिस्टम को क्लीन और पारदर्शी बनाया है. 3 लाख करोड़ के एनपीए की वसूली हुई है.

पीयूश गोयल के बजट भाषण की अहम बातें

  • फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर ला दिया है
  • करेंट अकाउंट डेफिसिट भी पौने छै परसेंट पर रोक लिया गया है
  • बैंकों का विलय किया जा रहा है कि ताकि सिस्टम दुरुस्त हो
  • 3 बैंक रिजर्व बैंक की बंदिश से बाहर आ चुके हैं, बाकी भी जल्द आ जाएंगे
  • पांच साल में भारत को औसत जीडीपी ग्रोथ 1991 के बाद सबसे ज्यादा रही है
  • आज भारत दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है
  • महंगाई 10 परसेंट से घटकर तीन परसेंट के नीचे आ गई

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में बढ़त

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में डिफेंस बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा करने का ऐलान किया. जिसके बाद डिफेंस से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

बजट में सिनेमा उद्योग को बड़ी सौगात, Entertainment सेक्टर के शेयर में तेजी

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ी राहत की बात की है. पीयूष गोयल ने कहा, “फिल्ममेकिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरैंस को मंजूरी. पायरेसी को रोकने के लिए सिनेमैटोग्राफी एक्ट में प्रावधान.” पीयूष गोयल के ऐलान के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

सीड स्टॉक्स कंपनियों के शेयर में बढ़त

पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में किसानों के लिए आर्थिक सहायता के साथ MNREGA के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटिक करने की बात कही है. जिसके बाद सीड प्रोसेसिंग कंपनियों के शेयर में मजबूती नजर आ रही है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 400 प्वाइंट की तेजी

वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में अंतरिम वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर रहे हैं इसी दौरान शेयर बाजार में अचानक तेजी देखने को मिल रही हैं. फिलहाल Sensex 415 प्वाइंट चढ़कर 36,672.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 102 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,933.65 पर कारोबार कर रहा है.

5 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री

पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट दी है. पांच लाख रुपये तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. पीयूष गोयल ने कहा,

अब 5 लाख रुपए तक इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा. इनकम टैक्स सीमा को मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है. इससे सैलरीड, पेंशनर्स, सेल्फ इम्प्लॉइड लोगों को फायदा होगा.

Nifty के टॉप पांच शेयर

बजट के ऐलना के बाद ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉप के शेयरों में 6% की तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही मारुती के शेयर भी करीब 5.38% बढ़े हैं. Nifty के टॉप पांच शेयरों में चार शेयर ऑटो कंपनी के हैं.

ये हैं Nifty टॉप पांच शेयर

  • हीरो मोटोकॉप
  • मारुती
  • आयशर मोटर
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस
(फोटो: nseindia.com)

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC) नहीं हटाया गया

बजट में बाजार के लिए अलग से कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ग्रोथ की उम्मीद के हिसाब से शेयर बाजार ने अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट को जोरदार सलामी दी है. इस बार शेयर बाजार को उम्मीद थी कि शायद मूड अच्छा करने के लिए वित्तमंत्री पिछले साल लाए गए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC) को हटा लें पर ऐसा नहीं हुआ.

दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद SBI के शेयरों में गिरावट

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI के 2018 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SBI के शेयर करीब 1.50% गिरे हैं.

(फोटो: Bloomberg Quint)

शेयर बाजार हरे निशान में बंद

देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ. निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2019,08:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT