advertisement
सेंसेक्स 213 अंकों की तेजी के साथ बंद
मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश
बजट का असर बाजार पर
पीयूष गोयल बोले- फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर
ये भी पढ़ें- बजट 2019 : वित्त मंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें
अंतरिम बजट से एक दिन पहले गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी उछाल देखी गई. सेंसेक्स 665.44 अंक (1.87%) चढ़कर 36,256.69 पर बंद हुआ. निफ्टी 179.15 अंक (1.68%) की बढ़त के साथ 10,830.95 पर बंद हुआ.
आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार आज एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं.
हालांकि, आगामी बजट सत्र के दौरान नई सरकार के सत्ता संभालने तक चार माह के खर्च के लिये लेखानुदान को ही मंजूरी दी जायेगी. आम चुनाव के बाद मई में चुनकर आने वाली नई सरकार ही जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी और उससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश संसद में पेश किया जायेगा.
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में खुले शेयर बाजार. अंतरिम बजट में लोकलुभावन ऐलानों की उम्मीद में शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त का साथ खुले. Sensex 83 प्वाइंट चढ़कर 36340 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 29 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,860 पर खुला.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.10/$ के स्तर पर खुला. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 8 पैसे बढ़कर 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था.
देश की बड़ी स्टील कंपनी वेदांता में आज के कारोबार में बड़ी कमजोरी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर अपने दो साल के निचले स्तरों पर है. अभी शेयर 150 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.
बजट के ऐलान से पहले ऑटो शेयरों में तेजी दिख रही है. HEROMOTOCO के शेयर में करीब 3% की तेजी है. साथ ही आयशर मोटर, TVS मोटर, महींद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.53-01% की तेजी देखने को मिल रही है.
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है.
बजट से पहले बैंकिंग और मेटल शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. साथ ही ऑयल एंड गैस शेयरों में भी कुछ कमजोरी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 27240 के आसपास नजर आ रहा है. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वेदांता सबसे ऊपर है. वेदांता के शेयर 18% गिरे. वहीं JSW steel के शेयर करीब 3% लुढ़के हैं.
एयरलाइन ऑपरेटर जेट एयरवेज के शेयरों में 18.38% की बढ़त देखने को मिल रही है, ये दो हफ्ते में सबसे ज्यादा है. फिलहाल जेट एयरवेज का शेयर करीब 282 रुपये है.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी वायरलेस टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 3.79% की बढ़त है. जो कि पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा है. फिलहाल भारती एयरटेल का शेयर प्राइस 318 रुपये है. वहीं कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों में भी प्रॉफिट देखने को मिला है.
अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. बजट भाषण में उन्होंने बैंकों की फाइनेंशियल हालत मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने बैंकिग सिस्टम को क्लीन और पारदर्शी बनाया है. 3 लाख करोड़ के एनपीए की वसूली हुई है.
पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में डिफेंस बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा करने का ऐलान किया. जिसके बाद डिफेंस से जुड़े इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है.
पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ी राहत की बात की है. पीयूष गोयल ने कहा, “फिल्ममेकिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरैंस को मंजूरी. पायरेसी को रोकने के लिए सिनेमैटोग्राफी एक्ट में प्रावधान.” पीयूष गोयल के ऐलान के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है.
पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में किसानों के लिए आर्थिक सहायता के साथ MNREGA के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटिक करने की बात कही है. जिसके बाद सीड प्रोसेसिंग कंपनियों के शेयर में मजबूती नजर आ रही है.
वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में अंतरिम वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर रहे हैं इसी दौरान शेयर बाजार में अचानक तेजी देखने को मिल रही हैं. फिलहाल Sensex 415 प्वाइंट चढ़कर 36,672.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 102 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,933.65 पर कारोबार कर रहा है.
पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट दी है. पांच लाख रुपये तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. पीयूष गोयल ने कहा,
बजट के ऐलना के बाद ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉप के शेयरों में 6% की तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही मारुती के शेयर भी करीब 5.38% बढ़े हैं. Nifty के टॉप पांच शेयरों में चार शेयर ऑटो कंपनी के हैं.
बजट में बाजार के लिए अलग से कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ग्रोथ की उम्मीद के हिसाब से शेयर बाजार ने अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट को जोरदार सलामी दी है. इस बार शेयर बाजार को उम्मीद थी कि शायद मूड अच्छा करने के लिए वित्तमंत्री पिछले साल लाए गए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTGC) को हटा लें पर ऐसा नहीं हुआ.
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI के 2018 अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SBI के शेयर करीब 1.50% गिरे हैं.
देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212.74 अंकों की तेजी के साथ 36,469.43 पर बंद हुआ. निफ्टी 62.70 अंकों की तेजी के साथ 10,893.65 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)