Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, HDFC, ICICI में दबाव  

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, HDFC, ICICI में दबाव  

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

Sensex 61 निचे

Nifty 10,524 पर

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का हाल

शुक्रवार को लगातार 5वें दिन क्रूड में गिरावट से अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी रही जिसका फायदा भारतीय बाजारों को भी मिला. रुपए में थोड़ी मजबूती देखने को मिली और सेंसेक्स 5 सौ से ज्यादा अंको की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 173 अंको की तेजी के साथ 10,550 के पार जाकर बंद हुआ.

  • सेंसेक्स 579 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,011.65 पर बंद हुआ
  • वहीं निफ्टी भी 172 प्वाइंट चढ़कर 10,553.00 पर क्लोज हुआ
  • रुपये में मजबूती, 96 पैसे बढ़कर 72.49/$ पर बंद

एशियाई बाजारों में कमजोरी

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रहा है. हांग कांग के हैंग-सेंग में सबसे ज्यादा गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 609 प्वाइंट यानि 2.30% की गिरावट के साथ 25,876.42 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 258 प्वाइंट यानि 1.16% की गिरकर 21,985.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट 26 प्वाइंट की बढ़त के साथ 2,650.07 पर कारोबार कर रहा है.

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में भी 1.71 फीसदी की मजबूती दिख रही है, ताइवान इंडेक्स भी 88 प्वाइंट यानि 0.85 फीसदी गिरकर 9,818.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार

हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 67 प्वाइंट्स यानी 0.20% बढ़कर 35,118 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 5 प्वाइंट्स बढ़कर 10,558 पर खुला. हालांकि अगले ही मिनट बाजार में गिरावट देखने को मिली. Sensex करीब 100 अंक गिरकर 34896 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुपये की कमजोर शुरुआत, 72.80/$ पर खुला

रुपये में आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 72.80 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र मतलब शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.44 के स्तर पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों Axis Bank, ONGC, SBI, सन फार्मा, मारुती, कोल इंडिया, यस बैंक, टेक महिंद्रा, TCS, आईटीसी, इंफोसिस में तेजी है.

Nifty के टॉप पांच शेयर

  1. Axis Bank
  2. HCL Tech
  3. SBI
  4. टेक महिंद्रा
  5. मारुती

इन शेयरों में गिरावट

रुपए में और एशियाई बाजारों में कमजोरी से भारतीय बाजार में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. अॉयल एंड गैस शेयरों में भी कमजोरी है. दिग्गज शेयरों में Indiabulls Housing Finance, एनटीपीसी, IOC, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, HUL, कोटक बैंक, Reliance, HDFC में 7-3% की गिरावट है.

Nifty के पांच गिरने वाले शेयर

  1. Indiabulls Housing Finance
  2. IOC
  3. एनटीपीसी
  4. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  5. इंडसइंड बैंक

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

HDFC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, TCS जैसे शेयरों में दबाव के कारण शेयर बाजार भी हल्की गिरावट के साथ बंद. सेंसेक्स 61 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10,524 पर टिका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2018,08:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT