Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: बाजार में आज भी उछाल, सेंसेक्स 216 प्वाइंट चढ़ा

Share Market: बाजार में आज भी उछाल, सेंसेक्स 216 प्वाइंट चढ़ा

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

वैभव पलनीटकर
बिजनेस
Updated:
इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद भारत में भी पैदा हुईं चिताएं
i
इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद भारत में भी पैदा हुईं चिताएं
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

शेयर बाजार में बुधवार को भी बढ़त देखने को मिली. सेंसक्स 216 प्वाइंट और निफ्टी 40 प्वाइंट बढ़त के साथ बंद हुआ.

आज के बाजार में दो नेगेटिव खबरें रही. एक खबर रही ब्रेग्जिट में ब्रिटेन के दूसरी बार नाकाम होने की इससे वैश्विक बाजारों पर इसका असर हुआ. वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बोइंग 737 विमानों को बैन कर दिया. इस खबर से भी एविएशन सेक्टर के जेट और स्पाइसजेट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.

बाजार खुलते ही लाल निशान में कारोबार कर रहा था. लेकिन फिर बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली और फिर शाम तक कारोबार हरे निशान पर आकर बंद हो गया.

मंगलवार को बाजार में बड़ा उछाल, सेंसेक्स 481, निफ्टी 133 प्वाइंट चढ़ा

शेयर बाजार मंगलवार को भी खासी बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 481.56 प्वाइंट (1.30%) की बढ़ोतरी के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 133.15 प्वाइंट (1.19%) की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ.

जेट और स्पाइसजेट का टेंशन बढ़ा, 737 मैक्स-8 मॉडल पर बैन

इथियोपिया विमान क्रैश होने से भारत की दो बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों (जेट एयरवेज और स्पाइसजेट) की नींद उड़ दी है. इस क्रैश ने विमानन मंत्रालय की फिक्र भी बढ़ा दी है. स्पाइसजेट के पास 737 मैक्स-8 मॉडल के 13 विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं

Currency Market Update: रुपए की मजबूत शुरुआत

आज डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. पिछले कुछ दिनों से विदेशी निवेश बढ़ने से मतलब फॉरेन फंड इनफ्लो बढ़ने से रुपए में मजबूती देखने को मिल रही है. रुपए की मजबूती का फायदा बाजार को भी मिल रहा है.

आज रुपया 0.07% कमजोर होकर 69.65 रुपए प्रति डॉलर के स्तरों पर खुला.

Market Opening: बाजार की मिली जुली शुरुआत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेट एयर और स्पाइसजेट के शेयरों में कमजोरी

DGCA के बोइंग 737 पर बैन लगाने के बाद जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है.

आज शेयर बाजार में कारोबार करते वक्त इन शेयरों पर रखें नजर

रिलायंस के शेयर में अच्छी तेजी

HDFC बैंक अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 216, निफ्टी 40 प्वाइंट चढ़ा

शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 216.51 प्वाइंट (0.58%) की बढ़ोतरी के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 40.5 प्वाइंट (0.36%) की तेजी के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Mar 2019,09:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT