Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market : एक दिन में दस साल की सबसे बड़ी उछाल, रिकार्ड तेजी 

Share Market : एक दिन में दस साल की सबसे बड़ी उछाल, रिकार्ड तेजी 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Share Market LIVE Updates 
i
Share Market LIVE Updates 
(फोटो: Istock)

advertisement

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार का हाल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी की दौड़ जारी रहा. लोकसभा चुनाव 2019 के एक्जिट पोल आने से पहले बाजार में भरपूर एक्शन रहा. सेंसेक्स करीब 540 प्वाइंट चढ़ा. वहीं, निफ्टी में भी 150 प्वाइंट की मजबूती देखी गई थी. निफ्टी 11400 के पार बंद हुआ.

शुक्रवार को सेंसेक्स 537 प्वाइंट की तेजी के साथ 37,930 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 150 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,407 प्वाइंट पर बंद हुआ. बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंस, कैपिटल गुड्स समेत प्रमुख सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई

जोरदार तेजी के साथ खुले बाजार, एग्जिट पोल के संकेतों से बाजार में जोश

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.

सोमवार को सेंसेक्स 800 प्वाइंट (2.2%) तेजी के साथ 38,783.35 के स्तरों पर खुला है. वहीं निफ्टी 237 प्वाइंट मतलब 2% की तेजी के साथ 11,644.45 पर खुला है. मार्च 2016 के बाद ये बाजार में सबसे बड़ी तेजी है.

बता दें कि सातवें चरण के चुनाव के बाद रविवार को देर शाम एक्जिट पोल जारी हुआ. एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

रुपये में बढ़ी मजबूती, 73 पैसे बढ़कर 69.49 के स्तर पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को रुपया 73 पैसे मजबूत होकर 69.49/$ के स्तर पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 19 पैसे कमजोर होकर 70.22 के स्तर पर बंद हुआ था.

किन शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में रियल्टी, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी में सबसे ज्यादा यस बैंक के शेयर चढ़े हैं. यस बैंक के शेयर में 7% के करीब मजबूती देखने को मिल रही है.

ये हैं Nifty के टॉप 5 चढ़ने वाले शेयर

  1. YES BANK- 6.52%
  2. ADANI PORTS- 6.25%
  3. IBULHSGFIN- 5.31%
  4. SBIN- 5.04%
  5. BPCL- 4.56 %

Exit Poll के नतीजों से बाजार में उछाल, Sensex 38,900 पार

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल का असर शेयर बाजार में भी दिख रहा है. शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार दिन की ऊंचाई पर है. 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 38,900 के स्तर पर जा पहुंचा.

बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें मोदी सरकार की वापसी होती दिख रही है. यही वजह है कि निवेशकों में भरोसा बढ़ा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Exit Poll के बाद बाजार में उछाल, Sensex 1000 प्वाइंट ऊपर

एग्जिट पोल के नतीजों में दोबारा मोदी सरकार बनने के संकेतों ने बाजार में जोश भर दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल है. सेंसेक्स 1000 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है जबकि निफ्टी करीब 300 प्वाइंट से ज्यादा की छलांग लगा रहा है. निफ्टी में मार्च 2016 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

ये हैं Nifty के टॉप 5 लूजर

(फोटो: nseindia)

इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स में भारी गिरावट

इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स में काफी गिरावट आई है. यह 17 फीसदी नीचे गिर कर 23.20 पर पहुंच गया है.

Sensex 1318.99 प्वाइंट ऊपर

बाजार में एक दिन में दस साल की सबसे बड़ी उछाल

बीजेपी के पक्ष मे सारे एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक सत्र में दस साल की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की.

सेंसेक्स 1421.90 प्वाइंट चढ़ कर 39352.67 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 421.10 चढ़ कर 11828.30 पर बंद हुआ. 2013 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 613 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.155 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. Indiabulls Housing, IndusInd Bank, Adani Ports, SBI and Tata Motors के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े. जबकि Dr Reddy’s Labs, Zee Entertainment, Bajaj Auto, Tech Mahindra and Infosys में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो सभी में बढ़त दर्ज की गई, सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक, इन्फ्रा, ऑटो, एनर्जी,एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 May 2019,09:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT