Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी उछले, बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी उछले, बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट्स.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Share Market LIVE Updates 
i
Share Market LIVE Updates 
(फोटोः Twitter)

advertisement

कैसा था मंगलवार को बाजार का हाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 19 नवंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स 185.51 प्वाइंट की तेजी के साथ 40,469.70 पर बंद हुआ. निफ्टी 55.60 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,940.10 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर (2.66 फीसदी) में दर्ज की गई.

Market Opening: बाजार में मजबूती, Sensex 190 प्वाइंट चढ़कर खुला

शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ शुरुआत देखनो को मिली है. सेंसेक्स 0.47 परसेंट तेजी के साथ 40,661.93 के स्तरों पर खुला है. वहीं निफ्टी भी 0.41 परसेंट तेजी के साथ 11,988.80 के आसपास कामकाज कर रहा है.

12 पैसे कमजोर होकर 71.83/$ पर खुला रुपया

बुधवार को रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर के साथ 71.83 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.71 के स्तर पर बंद हुआ था.

राणा कपूर ने यस बैंक की अपनी 0.8% हिस्सेदारी भी बेची, बैंक का शेयर 2% नीचे

यस बैंक के राणा कपूर ने अपनी 0.8% हिस्सेदारी भी बेच दी है. यस बैंक के मुताबिक राणा कपूर और उनकी प्रमोटर एंटिटी- यस कैपिटल और मॉर्गन क्रेडिट्स ने प्राइवेट सेक्टर के लेंडर में अपनी बाकी 0.8% हिस्सेदारी भी बेच दी है. फिलहाल यस बैंक का शेयर बुधवार को भी करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को भी ये 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में 300 प्वाइंट की उछाल

शेयर बाजार में आज सुबह से ही रौनक दिख रही है. फिलहाल सेंसेक्स 300 प्वाइंट चढ़कर 40,764 पर कारोबार कर है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74 प्वाइंट की बढ़त के साथ 12,616 पर कारोबार कर रहा है.

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों मे इंडसइंड बैंक टॉप गेनर है. वहीं निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा रिलायंस, जी, सनफॉर्मा, अडानी पोर्ट के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई.

Nifty के टॉप पांच शेयर

(फोटो: nseindia.com)

सेंसेक्स-निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

शेयर बाजार सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 181.94 प्वाइंट चढ़ कर 40651.64 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 59 प्वाइंट चढ़ कर 11,999 पर बंद हुआ. 1190 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1339 शेयरों में गिरावट. 193 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार के तहत एक वक्त 40816.38 पर पहुंच गया था. निफ्टी में ज़ी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल और डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयरों ने निफ्टी में बढ़त दर्ज की. जबकि भारती इन्फ्राटेल, आईओसी, कोटक महिंद्र बैंक, आयशर मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक इंडेक्स का सवाल है तो पीएसयू बैंक को छोड़ कर सभी इंडेक्स ग्रीन पर बंद हुए. फार्मा, एनर्जी, इन्फ्रा और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Nov 2019,09:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT