Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर मार्केट में ब्लॉकबस्टर डे,दस साल की सबसे बड़ी वन डे रैली

शेयर मार्केट में ब्लॉकबस्टर डे,दस साल की सबसे बड़ी वन डे रैली

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, दस साल में सबसे बड़ी वन डे रैली 
i
शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, दस साल में सबसे बड़ी वन डे रैली 
(फोटोः Twitter)

advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी में दस साल की सबसे बड़ी वन डे रैली

शुक्रवार शेयर बाजार का ब्लॉकबस्टर डे रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले दस साल के दौरान सबसे बड़ी वन डे रैली दर्ज की गई.वित्त मंत्री की ओर से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान से बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली. कॉरपोरेट टैक्स 35 से घटा कर 25 फीसदी कर दिया गया है.

सेंसेक्स में 1921.15 प्वाइंट की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 569.40 प्वाइंट बढ़ कर 11,274.20 पर बंद हुआ. 1823 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 739 शेयरों में गिरावट. 137 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.

आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं पावर ग्रिड, जी इंटरटेनमेंट,इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो ऑटो, बैंक, मेटल, इन्फ्रा, एफएमसीजी, फार्मा और एनर्जी समेत सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए. बीएसई मिडकैप शेयरों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई., जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सेंसेक्स ने लगाई 2100 से ज्यादा की छलांग

शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस वक्त सेंसेक्स 2100 से ज्यादा अंकों की उछाल लगा चुका है और 38276 पर बढ़त बना हुए है.

निफ्टी भी 652 अंकों की बढ़त के साथ 11361 पर टिका है.

बैंक निफ्टी में एक दिन की अब तक सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर में बढ़त पर कारोबार हो रहा है. HDFC BANK, ICICI BANK, INDUSIND BANK में 7 से 10 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Sensex में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी बढ़त

Sensex में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली है. 10 साल में एक दिन के भीतर सेंसेक्स में सबसे बड़ी उछाल है. शेयर बाजार में निवेशकों ने एक घंटे के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये बना लिए.

साल 2011 के बाद Nifty में सबसे बड़ा उछाल

कॉरपोरेट टैक्स घटाने के ऐलान के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. Nifty 2011 के बाद पहली बार इतनी बढ़त पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल Nifty 532 प्वाइंट के साथ 11,237 के स्तर पर है.

Sensex के किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

(फोटो: bseindia.com)

Nifty के टॉप पांच शेयर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sensex 1,600 प्वाइंट उछला

2019 लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में ये सबसे बड़ी तेजी है. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है जिसके चलते सेंसेक्स 1600 की बढ़त के साथ 37,712.90 कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 11000 के पार पहुंच गया है. निफ्टी 363 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,068 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने की घोषणाओं के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.

Sensex में 1200 प्वाइंट की तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही ऐलान किया कि घरेलू कंपनियों के लिए और नई घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दरों को कम किया जाएगा, उसके तुरंत बाद शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखी गई. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सेंसेक्‍स 900 प्वाइंट मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 200 अंकों की बढ़त दर्ज की. फिलहाल सेंसेक्स 945 प्वाइंट के साथ 37,036.23 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 200 प्वाइंट की उछाल के साथ 10,904.85 पर है.

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.20 के स्तर पर खुला

शुक्रवार को रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.20 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.32 पर बंद हुआ था.

Market Opening: हरे निशान में खुला बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में मिली-जुली शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 0.17 परसेंट की बढ़त के साथ 36,156.47 के स्तरों पर खुला है. वहीं निफ्टी भी करीब 0.31 परसेंट की बढ़त के साथ 10,737.75 के स्तरों पर खुला है.

प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स में गिरावट के साथ शुरुआत

शुक्रवार को प्री ओपन सेशन में सेंस्कस में 160 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. वहीं निफ्टी 135 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,704.80 पर कारोबार कर रहा है.

गुरुवार को कैसा था बाजार का हाल

शेयर बाजार में 19 सितंबर को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बिकवाली के भारी दबाव में निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट आई. हालांकि बाद में हल्की रिकवरी की वजह से निफ्टी 10,700 से थोड़ा ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा.

सेंसेक्स 470.41 प्वाइंट गिर कर 36,093.47 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 135.90 प्वाइंट गिर कर 10,704.80 पर बंद हुआ. 720 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1763 शेयरों के दाम में कमी आई. वहीं 118 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट,टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं टाटा मोटर्स, यूपीएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो सभी रेड में बंद हुए. मेटल, फार्मा, बैंक, ऑटो एनर्जी, आईटी और इन्फ्रा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2019,09:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT