advertisement
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी. आज बाजार की गिरावट का बड़ा कारण बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी के शेयर रहे हैं. आज बैंक निफ्टी इंडेक्स में 627 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. हांलाकि इस गिरते हुए बाजार में IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली. रुपए की गिरावट का फायदा IT शेयरों को मिला.
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है. बैंकिंग सेक्टर ने बाजार का मूड खराब किया है. लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर हैं जो बाजार में इस गिरावट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें TCS और टेक महिंद्रा जैसे कंपनियां शामिल हैं. टीसीएस के शेयर में 3.50% से ज्यादा की तेजी है. वहीं, टेक महिंद्रा का शेयर 2.50% से ज्यादा मजबूत है.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को ये शेयर 50% तक टूट गया था. लेकिन आज इसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है. हालांकि, बाजार में गिरावट का असर इसमें भी दिखा और ये शेयर ऊपरी स्तरों से फिसला है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चीनी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है. KM शुगर मिल्स का शेयर 9% से ज्यादा तक टूट गया.
शेयर बाजार में आज टेक कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी के टॉप-5 बढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3% से ज्यादा की तेजी के साथ पहले नंबर पर है.
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर में आज भी काफी गिरावट देखी जा रही है. इनके अलावा निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयरों में मारुति और M&M के शेयर भी शामिल हैं.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 15% से ज्यादा मजूबती के साथ कारोबार कर कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को नकदी किल्लत की खबरों से डीएचएफएल का शेयर 60 फीसदी तक फिसल गया और यह 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन मैनेजमेंट के भरोसे और निचले स्तरों पर खरीदारी के बाद आज इसमें शानदार तेजी है.
डॉलर के मुकाबले रुपये की आज भी कमजोर शुरुआत हुई है. 72.20/$ के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 72.47/$ पर खुला.
शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ता काफी उथल-पुथल भरा रहा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (21 सितंबर) शुकव्रार को सेंसेक्स 279.62 अंक गिरकर 36,841.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को एक वक्त ऐसा भी आया, जब सेंसेक्स में अचानक 1500 अंकों का गोता लगा लेकिन इसके बाद बाजार संभला और निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)