Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019500 प्वाइंट से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा मूड

500 प्वाइंट से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा मूड

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Sensex 500 अंक से ज्यादा टूटा, इंट्रा डे में Nifty 11,000 से नीचे
i
Sensex 500 अंक से ज्यादा टूटा, इंट्रा डे में Nifty 11,000 से नीचे
(फोटो: iStock)

advertisement

बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 537 और निफ्टी 176 प्वाइंट गिरा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी. आज बाजार की गिरावट का बड़ा कारण बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी के शेयर रहे हैं. आज बैंक निफ्टी इंडेक्स में 627 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. हांलाकि इस गिरते हुए बाजार में IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली. रुपए की गिरावट का फायदा IT शेयरों को मिला.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

  • सेंसेक्स में 537 और निफ्टी में 175 से ज्यादा अंकों की गिरावट
  • बैंकिंग शेयरों में बिकवाली, बैंक निफ्टी करीब 600 अंक टूटा
  • DHFL के शेयर में तेजी, लेकिन दिन के ऊपरी स्तरों से फिसला
  • बढ़त के बाद Yes Bank का शेयर भी गिरा
  • दिन के निचले स्तर पर रुपया
  • रुपये ने 72.66/$ के स्तर को छुआ

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. TCS
  2. कोल इंडिया
  3. इंफोसिस
  4. टेक महिंद्रा
  5. रिलायंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  2. आयशर मोटर्स
  3. M&M
  4. HDFC
  5. बजाज फाइनेंस

बाजार में गिरावट के बावजूद इन शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है. बैंकिंग सेक्टर ने बाजार का मूड खराब किया है. लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर हैं जो बाजार में इस गिरावट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें TCS और टेक महिंद्रा जैसे कंपनियां शामिल हैं. टीसीएस के शेयर में 3.50% से ज्यादा की तेजी है. वहीं, टेक महिंद्रा का शेयर 2.50% से ज्यादा मजबूत है.

1PM Update: निफ्टी में बढ़ने वाले टॉप-5 शेयर

(फोटो: NSE)

DHFL के शेयर में 12% की तेजी

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को ये शेयर 50% तक टूट गया था. लेकिन आज इसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है. हालांकि, बाजार में गिरावट का असर इसमें भी दिखा और ये शेयर ऊपरी स्तरों से फिसला है.

शेयर बाजार: 12 बजे का अपडेट

  • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की खराब शुरुआत
  • सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 से ज्यादा अंक टूटा
  • सेंसेक्स 36,500 से नीचे फिसला, निफ्टी 11,000 के स्तर के बेहद करीब
  • बैंक और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट
  • बैंक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा टूटा
  • मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 450 अंक की गिरावट

शुगर कंपनी के शेयरों में गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चीनी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है. KM शुगर मिल्स का शेयर 9% से ज्यादा तक टूट गया.

शुगर कंपनी के शेयरों में गिरावट(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेक कंपनियों के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में आज टेक कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी के टॉप-5 बढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3% से ज्यादा की तेजी के साथ पहले नंबर पर है.

(फोटो: NSE)

निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयर

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयर में आज भी काफी गिरावट देखी जा रही है. इनके अलावा निफ्टी में गिरने वाले टॉप-5 शेयरों में मारुति और M&M के शेयर भी शामिल हैं.

(फोटो: NSE)

DHFL का शेयर 15% से ज्यादा मजबूत

दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 15% से ज्यादा मजूबती के साथ कारोबार कर कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को नकदी किल्लत की खबरों से डीएचएफएल का शेयर 60 फीसदी तक फिसल गया और यह 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन मैनेजमेंट के भरोसे और निचले स्तरों पर खरीदारी के बाद आज इसमें शानदार तेजी है.

(फोटो: NSE)

27 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये की आज भी कमजोर शुरुआत हुई है. 72.20/$ के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 72.47/$ पर खुला.

27 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

21 सितंबर: बाजार का हाल

शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ता काफी उथल-पुथल भरा रहा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (21 सितंबर) शुकव्रार को सेंसेक्स 279.62 अंक गिरकर 36,841.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को एक वक्त ऐसा भी आया, जब सेंसेक्स में अचानक 1500 अंकों का गोता लगा लेकिन इसके बाद बाजार संभला और निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2018,09:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT