advertisement
जैसे ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया इधर दुनियाभर के शेयर बाजार में तहलका मच गया है. भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिर गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1400 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,418 के स्तर पर खुला.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर भी रूस के हमले का असर दिख रहा है और यह भी 414 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 16,648 के निचले स्तर पर खुला.
फिलहाल 10 बजे के करीब सेंसेक्स में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह दस बजे यह 1,989 प्वाइंट यानी 3.48% की गिरावट के साथ 55,242 पर पहुंच गया.
बता दें कि रूस के राश्ट्रपति पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)