advertisement
यूक्रेन विवाद (Russia Ukraine crisis) को लेकर अमेरिका और रूस के बीच में तनाव (America Russia conflict) चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस और यूक्रेन से अलग होने की घोषणा करने वाले इलाकों पर कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, इनमें बिजनेस-फाइनेंस से जुड़ी पाबंदियां भी शामिल है. इस अंतरराष्ट्रीय हलचल ने दुनिया भर के बाजारों पर असर डाला है.
मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े पहले से ही लगातार बिगड़ रहे हैं और अब इसके और भी ऊंचे स्तर तक जाने की आशंका है. मुद्रास्फीति यानी इन्फ्लेशन का नाम वैसे तो पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा करने वाला होता है, पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सक्रिय कुछ फंड मैनेजर्स का एक छोटा समूह ऐसा भी है जिसके लिए मुद्रास्फीति एक बड़ा अवसर बन जाती है.
इनफ्लेशन ट्रेडिंग यानि मुद्रास्फीति के मुश्किल समय में व्यापार एक ऐसी विशेषज्ञता वाला क्षेत्र हो गया है, जो दुनिया के कई बड़े बैंकों और हेज फंडों के लिए बहुत ही आकर्षक हो गया है. गोल्डमैन सैश ग्रुप एक ऐसा ही ग्रुप है, जो मुद्रास्फीति के कठिन समय में ट्रेडिंग करने इस अत्यंत दुरुह कला में अग्रणी बन चला है.
38 वर्षीय निखिल चोरारिया लंदन में गोल्डमैन सैश ग्रुप कंपनी का कामकाज देखते हैं. वह अपने क्लाइंट्स के आगे ऐसे वित्तीय मॉडल डालते हैं, जो मुद्रास्फीति के समय में होने उतार-चढ़ावों का रिस्क कम कर उनको लाभ पीटने में मदद करते हैं. पिछले सालों में निखिल और उनकी टीम ने दशकों की सबसे बड़ी मुद्रास्फीति के दौर में भी ट्रेड में लाभ कमाने के मौके निकाल ही लिए. उनके तरीके वैश्विक अर्थव्यवस्था को चकित करने वाले रहे और कई बड़े सेंट्रल बैंकों के कर्ताधर्ताओं की आंखें तो उनके एडवाइज किए मॉडल देख चौंधिया ही गईं हैं. चोरारिया 2007 से गोल्डमैन में हैं और 2018 में उन्हें पार्टनर के रूप में पदोन्नत किया गया था. वह यहां मुद्रास्फीति डेस्क के प्रमुख हैं.
इनफ्लेशन ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने वाले और भी बड़े खिलाड़ी दुनिया में मौजूद हैं. न्यूयॉर्क की जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी में नॉन लीनियर ग्लोबल हैड गिल होम्स ने कंपनी को पिछले साल की मुद्रास्फीति के दौर में इनफ्लेशन ट्रेडिंग के जरिए लगभग 300 मिलियन डॉलर्स की रकम कमाने में मदद की, जबकि बार्कलेज पीएलसी और मॉर्गन स्टेनली के व्यापारियों ने इस स्थिति में मुनाफा कमाया.
इनफ्लेशन ट्रेडिंग करने वाले किसी हॉरर फिल्म के डायरेक्टर्स की तरह अपने क्लाइंट के आगे पहले ही इस डिस्क्लेमर का बोर्ड टांग देते हैं कि यह व्यापार कमजोर दिल वालों के बस का नहीं है. यह भी जरूरी नहीं है कि हर समय इसमें फेंका गया हर दांव सही ही पड़ जाए. उन केवल उन ट्रेडर्स के लिए है जो घाटे की रिस्क लेकर चुनौतियों के मैदान में कूद पड़ते हैं. आज के दौर में तो मुद्रास्फीति आखिरकार एक सोने की खान बन गई है, क्योंकि बढ़ती ऊर्जा लागत और खराब सप्लाई चेन की वजह से लगभग हर चीज की लागत और कीमत दोनों ही बढ़ चुकी हैं. ऐसे वक्त में इनफ्लेशन ट्रेडिंग करने वाले चैलेंजर्स इसके अखाड़े में कूद पड़ने को बेताब नजर आते हैं.
सिटीग्रुप इंक के एक पूर्व बैंकर पीटर हैन ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा है कि, "निश्चित आय वाले इनवेस्टर शून्य-ब्याज दर के माहौल के खत्म होने से बहुत अधिक नर्वस हैं, अब उन्हें इनफ्लेशन ट्रेडिंग के निवेश की ओर बढ़ना ही होगा।"
गोल्डमैन सैश कंपनी अपने इस व्यापार को और इसे समझने वाले विशेषज्ञों को कितना सीरियसली लेती है, इसे इस उदाहरण से समझिए. 2016 में वजीह अहमद नाम का 18 वर्षीय एक युवा साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री लेकर समर इंटर्नशिप के लिए गोल्डमैन सैश ग्रुप के लंदन ऑफिस में आया. उसे समझाने और इस फील्ड की स्टडी कराने के लिए एक जटिल प्रोजेक्ट करने दिया गया, जिसे आम तौर पर कंपनी का कोई जानकार अधिकारी भी करने में कम से कम 7 दिन तो लेता ही. वजीह इस बेहद कठिन प्राेजेक्ट को केवल दो घंटे में ही निपटाकर अपने सीनियर्स के आगे खड़ा था.
अमेरिका और पूरी दुनिया में मुद्रास्फीति के आंकड़े इनवेस्टर्स के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. अमेरिका का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 7.5 परसेंट के लेवल पर है. यह 1982 के उस साल के बाद अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जब गोल्डमैन सैश ग्रुप को चलाने वाले निखिल चोरारिया का तो जन्म भी नहीं हुआ था.
वर्ल्ड लेवल पर केंद्रीय बैंक इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इस प्रेशर को कम करने के लिए आर्थिक सुधार में बाधा डाले बिना उन्हें ब्याज दरों में कितना इजाफा करना चाहिए. डबलिन में बैंक ऑफ आयरलैंड समूह के मुद्रास्फीति व्यापार के प्रमुख सेमिन सोहर पावर ने खुद कहा है कि "मुद्रास्फीति की अस्थिरता में काफी वृद्धि हुई है."
बाजार कीमतें भी 30 वर्ष के हाई लेवल पर हैं. रेंट मार्केट की मुद्रास्फीति भी बढ़ रही है. रिम्यूनेरेशन पर फेडरल रिजर्व अटलांटा के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं, जिसमें पांच फीसदी का इजाफा हुआ है. वे जानकार जो अक्सर मुद्रास्फीति को अस्थायी मानते हैं और कहते हैं कि कीमतें जल्द ही सामान्य हो जाती हैं,वे भी इस हालत से चिंतिंत हैं. संभव है कि शीर्ष मुद्रास्फीति आने वाले समय में कम हो जाए, लेकिन आसन्न यूक्रेन संकट के मद्देनजर तेल दाम बढ़ने से यह गारंटी नहीं है कि फ्यूचर में कीमतें फेड के दो फीसदी के लक्ष्य तक कम हो पाएंगी. आंकड़े बिगड़ते ही जा रहे हैं.
जानकारों के अभी जो अनुमान हैं उनके अनुसार मुद्रास्फीति 12 से 18 महीने तक हाई लेवल पर रह सकती है. पर यदि यह अंदाज गलत साबित हो गया और मुद्रास्फीति इससे भी ज्यादा लंबे टाइम तक बढ़ी तो हालात गंभीर हो जाएंगे. ऐसे में बाजार और व्यापार के तौर तरीकों और व्यवस्था तक में चेंज लाने का नया दौर शुरू हो सकता है. बॉन्ड, शेयर, गोल्ड, संपत्तियों, फंड, मुद्रा सबके बारे में नए सिरे से सोचा जाएगा और वह नया दौर इनफ्लेशन में भी मुनाफा कूटने वाली गोल्डमैन सैश ग्रुप जैसी कंपनियों के लिए बेहद ही सुनहरा हो सकता है, क्योकि उनके पास मुद्रास्फीति के कठिन समय में ट्रेडिंग करने की अत्यंत रेयर कला जो साथ होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)