Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: हरे रंग में शेयर बाजार खुलने के आसार, विदेशी बाजारों में भी तेजी

Share Market: हरे रंग में शेयर बाजार खुलने के आसार, विदेशी बाजारों में भी तेजी

Share Market: विदेशी निवेशक (FII) भारतीय बाजार में दिखा रहे दिलचस्पी, खरीदे 2,049 करोड़ रुपये के शेयर

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market: हरे रंग में शेयर बाजार खुलने के आसार, विदेशी बाजारों में भी तेजी</p></div>
i

Share Market: हरे रंग में शेयर बाजार खुलने के आसार, विदेशी बाजारों में भी तेजी

फाइल फोटो

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market Today) आज हरे रंग में खुल सकता है. ऐसी उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि SGX निफ्टी को 114 अंकों की बढ़त मिली है.

वहीं सोमवार 12 सितंबर को BSE का Sensex 18 अगस्त के बाद पहली बार 60,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है, यह 322 अंक बढ़कर 60,115 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी50 103 अंक चढ़कर 17,936 पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का हाल

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट इक्विटी इंडेक्स सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए क्योंकि कुछ निवेशकों को अगस्त में आए आंकड़ों से लगा कि महंगाई के आंकड़े कम होंगे जबकि अन्य को इस खबर ने प्रोत्साहित किया कि यूक्रेन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने वाले रूस के खिलाफ युद्ध में बढ़त बनाई है.

Dow Jones का इंडस्ट्रियल एवरेज 229.63 अंक या 0.71% बढ़कर 32,381.34 पर पहुंचा, एसएंडपी 500 43.05 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 4,110.41 पर और नैस्डैक कंपोजिट 154.10 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 12,266.41 पर पहुंच गया है.

मंगलवार को एशिया के बाजारों में तेजी रही. जापान में निक्केई 225 में 0.26 प्रतिशत और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की तेजी आई. ऑस्ट्रेलिया में S&P/ASX 200 0.6 फीसदी चढ़ा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.78 प्रतिशत चढ़ा.

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 12 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,049 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 890 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने मिंट को बताया कि, जब तक निफ्टी 17,700 के ऊपर बना रहेगा, तब तक शॉर्ट टर्म ट्रेंड के मजबूत रहने की संभावना है. उच्च स्तर पर निफ्टी का 18000-18100 के बीच रह सकता.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT