advertisement
कमजोर वैश्विक संकेत से भारतीय शेयर बाजार 11 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. एनएसई (NSE) का निफ्टी50 (Nifty 50) इंडेक्स 250 अंक या 1.5 फीसदी से अधिक गिरकर 16,983 पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 843 अंक या 1.46 फीसदी टूटकर 57,147 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 380 अंक गिरकर 38,712 के स्तर पर बंद हुआ है.
डॉव जोंस (Dow Jones) ने 0.1 प्रतिशत या 36 अंकों की बढ़त बनाई.
एस एंड पी 500 ने 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
नैस्डैक कंपोजिट 1.1 फीसदी लुढ़का.
जर्मनी का शेयर बाजार DAX भी 0.46 फीसदी के साथ गिरा.
एनएसई की वेबसाइट के मुताबिक, 11 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 4,612 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच दिए जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,430 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
सिंगापुर का SGX निफ्टी आज सुबह 8 बजे हरे निशान में कारोबार कर रहा है. इसमें 18 अंकों या 0.11 फीसदी की बढ़त बनाई है.
जापान का Nikkei 225 इंडेक्स ने 0.12 फीसदी लुढ़का.
ताइवान का शेयर बाजार 0.59 फीसदी गिरा.
चीन का शघाई स्टॉक एक्सचेंज ने 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
साउथ कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 0.31 फीसदी फिसला.
सिंगापुर सटॉक एक्सचेंज का हरे निशान में खुलना भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी संकेत है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी का सपोर्ट लेवल 16,869 से लेकर 16,754 तक रखा गया है और रेजिस्टेंस लेवल 17,180-17,377 तक.
आज ट्रेडिंग के दौरान इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हैं-
आरईसी (नवरत्न कंपनी), एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बाटा, जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)