Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: विदेशी बाजारों में तेजी, क्या हरे निशान में खुलेगा भारतीय बाजार?

Share Market: विदेशी बाजारों में तेजी, क्या हरे निशान में खुलेगा भारतीय बाजार?

Stocks To Watch: मुथूट फाइनेंस, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स, आदित्य बिरला कैपिटल और इंडसइंड बैंक.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market: विदेशी बाजारों में तेजी, क्या हरे निशान में खुलेगा भारतीय बाजार?</p></div>
i

Share Market: विदेशी बाजारों में तेजी, क्या हरे निशान में खुलेगा भारतीय बाजार?

(फोटो- पिक्साबे)

advertisement

पिछले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में रही गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को जाकर रुका. एनएसई (NSE) का निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 64 अंक चढ़कर 18,117 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 113 अंक चढ़कर 60,950 अंक पर बंद हुआ. लेकिन, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 39 अंक टूटा और 41,258 के स्तर पर बंद हुआ.

एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के नागराज शेट्टी मिंट से कहते हैं कि, "निफ्टी का ट्रेंड देख कर लगता है कि यह अभी और ऊपर चढ़ सकता है. निफ्टी के 18500-18600 के बीच में रहने की संभावना है और इसका सपोर्ट 17950 है."

कैसा है विदेशी बाजारों का हाल?

अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-

  • S&P 500 1.36% फीसदी चढ़ा

  • NASDAQ 1.28% फीसदी चढ़कर बंद हुआ

  • डॉव जोंस 1.26% चढ़ा

यूरोपीय शेयर बाजार भी गुलजार रहे और हरे निशान में हैं-

  • जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज DAX 2.51% चढ़ा

  • फ्रांस का शेयर बाजार CAC 2.77% चढ़ा

  • लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज FTSE 2.03% चढ़ा

एशियाई बाजार भी कर रहे अच्छा प्रदर्शन-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह 7.30 बजे 0.54 फीसदी ऊपर है  

  • जापान के निक्केई में 1.12 फीसदी की तेजी

  • ताइवान का शेयर बाजार में 1.16 फीसदी की तेजी

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी

एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,436.25 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 548.59 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खबरों में हैं ये स्टॉक्स

आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-

मुथूट फाइनेंस, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स, आदित्य बिरला कैपिटल और इंडसइंड बैंक के शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT