ADVERTISEMENT

Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर कहां से जुटाए?

Elon Musk ने Twitter को पूरी तरह से खरीद लिया है और कई अधिकारियों की छुट्टी भी कर दी है.

Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर कहां से जुटाए?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को पूरी तरह से खरीद लिया है और अब साइट के बॉस बन चुके हैं. लेकिन 44 बिलियन डॉलर की बड़ी रकम एलन मस्क ने कहां से जुटाई?

ADVERTISEMENT
ट्विटर डील में मदद करने के लिए सेकोया कैपिटल (Sequoia Capital), बाइनेंस (Binance) और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) जैसे इक्विटी इनवेस्टर्स तैयार थे. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की है कि इन इनवेस्टर्स को ही इस डील की कागजी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी एलन मस्क के वकील ने दी है. एलन मस्क ने इक्विटी और फाइनेंसिंग के जरिए ट्विटर को 46.5 अरब डॉलर में खरीदने की बात कही थी, जो डील 44 अरब डॉलर में तय हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर डील की ज्यादातर फंडिंग एलन मस्क करेंगे. इसके बाद बची फंडिंग बड़े इनवेस्टर्स से इक्विटी फाइनेंसिंग के रूप में आने की उम्मीद है. बैंक ऑफ अमेरिका, Barclays, BNP Paribas, Mizuho, Morgan Stanley, MUFG और Societe Generale सहित प्रमुख बैंकों ने इस डील के लिए 13 अरब डॉलर देने के की बात कही है.

यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अकेले मॉर्गन स्टेनली ने अधिग्रहण के लिए करीब 3.5 अरब डॉलर का योगदान दिया है. इसके अलावा कई इक्विटी इनवेस्टर्स भी ट्विटर डील को फाइनेंस करने के लिए तैयार हैं.

मस्क ने कहां से जुटाया फंड?

(ग्राफिक्स-मोहम्मद साकिब)

ADVERTISEMENT

अन्य इक्विटी इनवेस्टर्स जैसे एएम मैनेजमेंट एंड कंसल्टिंग (AM Management and Consulting), BAMCO, डीएफजे ग्रोथ IV पार्टनर्स, हनीकॉम्ब एसेट मैनेजमेंट (Honeycomb Asset Management), की वेल्थ एडवाइजर्स ( Key Wealth Advisors), लॉरेंस जे. एलिसन रिवोकेबल ट्रस्ट (Lawrence J. Ellison Revocable Trust), लिटानी वेंचर्स (Litani Ventures), स्ट्रॉस कैपिटल एलएलसी (Strauss Capital LLC), ट्रेसर ब्लड 402 एलएलसी (Tresser Blvd 402 LLC) और विटकॉफ कैपिटल (Witkoff Capita) भी इस डील को फाइनेंस करने के लिए तैयार हैं.

कनाडा के इनवेस्टमेंट फर्म ब्रुकफील्ड (Brookfield) ने मस्क के ट्विटर डील के लिए 250 मिलियन डॉलर देने की बात कही है. ट्विटर डील की शुरुआत में एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर के ट्विटर डील में अपने निवेश को केवल 15 अरब डॉलर से अधिक तक सीमित करने की योजना बनाई थी. उन्होंने अपने शेयरों को बेचने से बचने के लिए लगभग 12.5 बिलियन डॉलर का लोन लेने के लिए टेस्ला में अपने शेयर का प्रयोग करने की योजना की थी.

हालांकि, एलन मस्क ने बाद में लोन लेने की योजना को कैंसिल कर दिया और अप्रैल और अगस्त में टेस्ला में लगभग 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×