advertisement
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को लगातार दूसरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty50) 128 अंक टूटकर 18,028 पर बंद हुआ जबकि बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 419 अंक गिरकर 60,613 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 179 अंक टूटकर 41,603 अंक पर बंद हुआ.
एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के नागराज शेट्टी मिंट से कहते हैं कि, "निफ्टी का ट्रेंड देख कर लगता है कि इसका रेजिस्टेंस लेवल 18100 के स्तार पर है और इसका सपोर्ट 17950 है."
अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-
S&P 500 5.54% फीसदी चढ़ा
NASDAQ 7.35% फीसदी चढ़कर बंद हुआ
डॉव जोंस 3.70% चढ़ा
यूरोपीय शेयर बाजार भी गुलजार रहे और हरे निशान में हैं-
जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज DAX 3.51% चढ़ा
फ्रांस का शेयर बाजार CAC 1.96% चढ़ा
लंदन का स्टॉक एक्सचेंज FTSE 1.08% चढ़ा
एशियाई बाजार भी कर रहे अच्छा प्रदर्शन-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज सुबह 7.30 बजे 1.84 फीसदी ऊपर है
जापान के निक्केई में 2.68 फीसदी की तेजी
ताइवान का शेयर बाजार में 3.67 फीसदी की तेजी
साउथ कोरिया के कॉस्पी में 2.66 फीसदी की बढ़ोतरी
आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-
पेट्रोनेट एनर्जी, ज्योति लैब्ज, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC, विप्रो जैसे शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)