Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market Today: कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, किन शेयर्स पर रखें नजर?

Share Market Today: कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, किन शेयर्स पर रखें नजर?

Share Market Today: विदेशी निवेशकों ने 1,706 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले वहीं घरेलू निवेशकों ने शेयर्स खरीदे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Today: कैसी रहेगी मार्केट की चाल, इन शेयर्स पर कर सकते हैं भरोसा</p></div>
i

Share Market Today: कैसी रहेगी मार्केट की चाल, इन शेयर्स पर कर सकते हैं भरोसा

फाइल फोटो

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार तेजी का दौर बना हुआ है, सेंसेक्स लगातार पांचवें सत्र में भी चढ़ा और निफ्टी लगातार आठवें सत्र में. गुरुवार, 18 अगस्त को BSE का Sensex 37 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ. NSE का Nifty का 12 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,956 अंक पर बंद हुआ. Nifty Bank भी 194 अंकों की तेजी के साथ 39,656 पर बंद हुआ.

विदेशी बाजार का हाल

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर Dow Jones 0.06 फीसदी चढ़ा वहीं Nasdaq 0.21 फीसदी चढ़ा. एस एंड पी 500 0.23 फीसदी जबकि स्मॉल कैप 2000 0.71 फीसदी चढ़ा.

शुक्रवार के सत्र में सुबह के जापान का निक्केई 0.10 फीसदी चढ़ा, हैंग सेंग 0.80 फीसदी और चीन का शंघाई बाजार 0.06 फीसदी गिरा.

वहीं SGX Nifty सुबह 8 बजे के अनुसार, 17,961 के आसपास कारोबार कर रहा है. इसमें 0.24 फीसदी की गिरावट है.

17 अगस्त को एनएसई के आकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,706 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच डाले वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 470.79 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शेयर्स पर रख सकते हैं नजर

कुछ शेयर्स सुर्खियों में बने हैं. जैसे आईटी कंपनी विप्रो को सर्विस इंटिग्रेशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए एचएम ट्रेजरी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 0.4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म रेटिंग को ICRA ने अपग्रेड किया. टैलब्रोस इंजीनियरिंग ने नया प्रॉडक्शन यूनिट बनाने के लिए फरीदाबाद में 2.2 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया है. SecMark Consultancy ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड की 23 अगस्त को मीटिंग होगी.

इसलिए हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को आप इन शेयर्स पर नजर बनाए रख सकते हैं-

  • विप्रो (Wipro)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute)

  • ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries)

  • टैलब्रोस इंजीनियरिंग (Talbros Engineering)

  • सेकमार्क कंसल्टैंसी (SecMark Consultancy)

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT