advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी रही. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 1,017 अंक या 1.8 फीसदी चढ़ा और 57,426 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty50) 276 अंक या 1.6 फीसदी चढ़ा और 17,094 पर बंद हुआ. नफ्टी बैंक में 984 अंकों की तेजी रही और यह 38,631पर जा कर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, ऑटो और रियल एस्टेट के क्षेत्र में रही.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,565.31 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,245.45 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदें.
एफपीआई ने सितंबर महीने में भारतीय शेयर बाजार से 7600 करोड़ रुपयों की निकासी की है. इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक भारतीय बाजारों से कुल 1.68 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में भी एफपीआई की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कायम रहने की संभावना है.
इन स्टॉक्स पर आप ट्रेडिंग के दौरान दांव लगा सकते हैं जो खबरों में बने हैं-
एचडीएफसी बैंक, मुथूट फाइनेंस आईसर मोटर्स, इंफोसिस, वेदेंता, एशियन पेंट्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम, जायडस लाइफसाइंसेस, लुपिन, पूनावाला फिनकॉर्प जैसे शेयर्स पर दांव लगा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)