Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: Sensex में 433 अंकों का उछाल, Nifty 15,800 के पार- रुपया फिर कमजोर

Share Market: Sensex में 433 अंकों का उछाल, Nifty 15,800 के पार- रुपया फिर कमजोर

Share Market में तोजी के बावजूद भी डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee) 1 पैसा गिरा और 78.34 पर आकर बंद हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Closing 27 june</p></div>
i

Stock Market Closing 27 june

(फोटो: Istock)

advertisement

शेयर मार्केट (Share Market Closing bell) लगातार हरे निशान पर बंद होकर निवेशकों के बीच सकारात्मक संदेश भेज रहा है. सोमवार को आईटी और मेटल शेयरों में तेजी के कारण भारतीय बाजार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स (Sensex) 433 अंक चढ़ा, जबकि Nifty50 15,800 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है.

शेयर मार्केट में तोजी के बावजूद भी डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee) 1 पैसा गिरा और 78.34 पर आकर बंद हुआ.

शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ, बीएसई का सेंसेक्स 422 अंक या 0.82 फीसदी बढ़कर 53,161 के स्तर पर पहुंच गया. उधर निफ्टी 50 132 अंक चढ़ा यानि 0.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 15,832 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा बाकी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हए, मिड कैप करीब 1 फीसदी और स्मॉल कैप करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए.

Nifty 50 के कम से कम 38 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयरों में गिरावट आई. ओएनजीसी और कोल इंडिया (टॉप गेनर्स) जैसे एनर्जी सेक्टर के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई, इसके बाद L & T, HCL Tech और यूपीएल इनमें भी 2.5-3 फीसदी तक की बढ़त हुई.

वहीं आयसर मोटर में लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट आई, इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल ने 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की और एचडीएफसी लाइफ, कोटक बैंक और रिलायंस में 0.5 फीसदी तक की मामूली गिरावट हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT