advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन 20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. बाजार में हुई हर तरफ बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.89% यानी 525 अंक टूटकर 58,490.93 पर बंद हुआ था. वहीं NSE निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 1.07 फीसदी या 188 अंक गिरकर 17,396.9 पर क्लोज हुआ था. ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी कमजोरी रही थी.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.16% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.73% की कमजोरी के साथ बंद हुआ था.
सुबह जापान और हांगकांग के बाजार में कारोबार गिरावट के साथ नीचे निशान में हो रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. S&P 500 और DJIA इंडेक्स करीब 1.7% गिरा. वहीं नैस्डैक इंडेक्स 2.19% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 21 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,298.2 और 17,199.5 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,559.2 और 17,721.5 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
Anant Raj Global: जेएमवीडी फाइनेंशियल एडवाइजरस एलएलपी ने अनंत राज ग्लोबल के करीब 25 लाख इक्विटी शेयरों को 44.8 रूपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा.
Stocks In News (स्टॉक्स खबरों में)
Adani Ports: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अडानी पोर्ट्स को गंगावरम पोर्ट में 10.40% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
SBI Cards: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीए रोवर होल्डिंग्स ब्लॉक ट्रेड के जरिए कंपनी के 32 मिलियन शेयर बेच रही है.
Kitex Garments: कंपनी ने तेलंगाना में 2,406 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तेलंगाना राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया.
HCL Technologies: एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एमकेएस इंस्ट्रूमेंट्स इनकॉर्पोरेशन के साथ पांच वर्षीय डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डील की घोषणा की.
21 सितंबर को वोल्टास (Voltas), बजाज इलेक्ट्रिकल (Bajaj Electricals), और मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)