advertisement
Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 22 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन की कमजोरी देखी गई थी. IT, FMCG, ऑटो, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार को नुकसान हुआ था. NSE निफ्टी (Nifty) 0.35% यानी 63 अंक गिरकर 18,114 पर बंद हुआ था. इसी तरह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 101 अंक की गिरावट के साथ 60,821 पर सेटल हुआ था.
सुबह चीन, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग के मार्केट में लाल निशान में कारोबार हो रहा हैं. जापान के निक्केई 225 में करीब 1% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.23% की कमजोरी है.
अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.11% और नैस्डैक 0.82% टूटा. वहीं, डाउ जोन्स करीब 0.2% की उछाल के साथ बंद हुआ.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 25 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,994.73 और 17,874.57 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,274.63 और 18,434.37 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
22 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 2,697.70 करोड़ रूपये की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से 1,029.97 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे.
Reliance Industries: 30 सितंबर को खत्म हुए तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% बढ़ते हुए ₹13,680 करोड़ रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 49% बढ़ते हुए 1.74 लाख करोड़ करोड़ रहा.
ICICI Bank: कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में 5,511 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी क्वार्टर से 30% ज्यादा है. कंपनी के इंटरेस्ट से होने वाले आय में भी बढ़ोतरी हुई हैं. आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम ₹9,366 से बढ़ते हुए ₹11,690 करोड़ रहा (YoY).
Tata Consumer Products: सितंबर तिमाही (Q2FY22) में टाटा कंज्यूमर का नेट प्रॉफिट मामूली तौर पर 4% बढ़ते हुए 268 करोड़ रहा. वहीं, इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर ₹3,033 करोड़ पर पहुंच गया.
Tata Elxsi: फाइनेंशियल ईयर 2022 के दूसरे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 59% की उछाल के साथ 125 करोड़ रूपये पर पहुंच गया. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को केवल 78.8 करोड़ का फायदा हआ था. टाटा एलक्सी का कुल आय (ईयर ऑन ईयर) ₹430 करोड़ से बढ़ते हुए ₹585 करोड़ रूपये रहा.
25 अक्टूबर को टेक महिंद्रा, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, आदित्य बिरला सन लाइफ AMC, ANG लाइफ साइंसस इंडिया, Ceat, Coforge, कोलगेट (इंडिया), CSB बैंक, द्वारिकेश सुगर इंडस्ट्रीज, गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, गुडलक इंडिया, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, ICRA, इंडस टावर्स, जागरण प्रकाशन, कंसाई Nerolac पेंट्स, करदा कंस्ट्रक्सन्स, LKP सिक्योरिटीज, महाराष्ट्र स्कूटर्स, मंगलम आर्गेनिक्स, Newgen सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, ओरिएण्ट सीमेंट, प्रकाश इंडस्ट्रीज, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, रामको सीमेंट्स, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट, SRF, सुवन लाइफ साइंसज और Welcure ड्रग्स एंड फार्मेसीटीकल्स के सितंबर तिमाही नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)