advertisement
Share Market News This Week: इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के द्वारा बाजार में की गई बिकवाली से घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में कमजोरी देखी गई. हफ्ते के पांचों कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ. 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक NSE निफ्टी 50 इस हफ्ते 1.22% गिरा. वहीं, इस हफ्ते BSE सेंसेक्स 0.79% कमजोर हुआ.
पिछले कुछ दिनों से IT शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. आइये मिलते हैं इस हफ्ते निफ्टी के 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों से-
भारत के प्राइवेट बैंकों में मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) दूसरा स्थान रखती है. इस हफ्ते कोटक बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 7.61% का फायदा करवाया. 4,30,607 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में करीब 54% का रिटर्न दिया है. कंपनी 26 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही नतीजे जारी कर सकती है.
महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) IT और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग क्षेत्र में है. इस हफ्ते टेक महिंद्रा का शेयर 6.06 % चढ़ा. कंपनी की मार्केट कैप की बात की जाये तो 1,47,181 करोड़ रुपयों का है. बीते एक साल में ये शेयर 85% मजबूत हुआ है. कंपनी 25 अक्टूबर को सितंबर क्वार्टर के एअर्निंग्स (Earnings) की घोषणा करेगी. टेक महिंद्रा का करंट शेयर प्राइस ₹1517.45 है.
ICICI बैंक का विस्तार भारत में 5275 शाखाओं के अलावा 17 अन्य देशों में है. आखिरी 5 ट्रेडिंग सेशन में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.4% बढ़ा है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 84% रिटर्न देने वाले ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,26,649 करोड़ का है. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़ते हुए 5,511 करोड़ रूपये रहा.
मुंबई हेडक्वार्टर वाला HDFC बैंक, एसेट और मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है. इस हफ्ते इस बैंक के शेयर में 3.39% की तेजी देखने को मिली. 9,30,707 करोड़ के मार्केट कैप वाले HDFC बैंक का शेयर 52 हफ्तों में 39% चढ़ा है. Q2FY22 में बैंक का प्रॉफिट 17.6% बढ़ते हुए ₹8,834 करोड़ रहा. बैंक के इंटरेस्ट रेट से होने वाले कमाई में भी 12% की बढ़ोतरी हुई.
बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा ब्रांड माना जाने वाला पब्लिक सेक्टर बैंक SBI भारत का सबसे बड़ा लेंडर भी है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹4,48,863 करोड़ रूपये का है. इस हफ्ते SBI के शेयर में 2.52% की उछाल दर्ज की गई. SBI के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में निवेश पर 155% का रिटर्न दिया है.वर्तमान में SBI के शेयर का प्राइस ₹502.95 है.
ऊपर के 5 शेयरों के अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, और बजाज फिनसर्व के शेयर में भी इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.
वहीं इस हफ्ते एशियन पेंट्स, हिंडालको, आयशर मोटर्स, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 7% से ज्यादा टूटे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)