advertisement
Stock Market News Updates: अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर कमजोर वैश्विक बाजार धारणा के बाद, भारतीय शेयर बाजार उतार चढ़ाव से गुजरा और गिरावट के साथ बंद हुआ. एनएसई निफ्टी इस हफ्ते चौथी बार एक नया रिकॉर्ड बनाने से छूटा क्योंकि यह 18,886 के स्तर के पहले ही बंद हो गया, वहीं बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी एक बार फिर 44,000 के स्तर से ऊपर टिकने में विफल रहा और 134 अंक गिरकर 43,724 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यहां के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. सुबह यह 17.5 अंक या 0.09% गिरा.
जापान के निक्केई में 1.63% की गिरावट दर्ज हुई.
साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.78% फिसला.
ताइवान के शेयर बाजार ने 21 जून को 0.10% की बढ़ोतरी दर्ज की.
हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग 1.73% की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
अमेरिका के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिली:
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.08% चढ़ा.
S&P 500 में 0.05% की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
NASDAQ कंपोजिट 0.1% चढ़ा.
लाइवमिंट के अनुसार इन स्टॉक्स पर नजरें बनाई जा सकती हैं.
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, अडानी ग्रुप, टीसीएस, वेदांता, डेल्हीवेरी जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)