Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Solar Panel: सोलर पावर के इंस्टॉलेशन की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा

Solar Panel: सोलर पावर के इंस्टॉलेशन की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा

Solar Energy को मौजूदा विद्युत ग्रिडों के साथ जोड़ना भी एक चुनौती है.

आसिफ खान
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Solar Panel: सोलर पावर के इंस्टॉलेशन की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा</p></div>
i

Solar Panel: सोलर पावर के इंस्टॉलेशन की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

देश तेजी से स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) की दिशा में बदलाव की ओर जा रहा है. उसके इन प्रयासों में सोलर एनर्जी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. सोलर एनर्जी (Solar Energy) से सिर्फ पर्यावरण को ही सुरक्षा नहीं मिलती है बल्कि ये रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करती है और आर्थिक विकास (Economic Development) को भी बढ़ावा देती है.

सरकार ने आने वाले पांच सालों में 250 गिगा वॉट (GW) नवीकरणीय ऊर्जा जोड़ने और 2030 तक 500 GW स्वच्छ ऊर्जा स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है.

ऊर्जा की दिशा में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए सरकार जहां समय-समय पर नीतियों में बदलाव करती रही है, वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़ी दिग्गज कंपनियां लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं. वो घरेलू उत्पादन बढ़ाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हुई हैं. ये कंपनियां सरकारी नीतियों का फायदा उठा रही है और तकनीकी इनोवेशन को अपना रही हैं.

सोलर एनर्जी अब काफी लोकप्रिय हो चुकी है. यहां तक कि आबादी का एक हिस्सा भी अब इसके फायदों को थोड़ा-बहुत जानने लगा है. दरअसल सोलर एनर्जी को नवीकरणीय ऊर्जा का के लिए सबसे सही स्रोत माना जाता है. लेकिन इसके इंस्टॉलेशन और बड़ी आबादी के इसे अपनाने की राह में कई रुकावटें हैं.

निवेश और खर्च

इनमें से सबसे बड़ी बाधा सोलर पैनल स्थापित करने के लिए शुरुआत में किए जाने वाला निवेश या खर्च है. हालांकि पिछले कुछ सालों में सोलर पैनलों की कीमतों में कमी आई है, लेकिन अभी भी रेजिडेंशियल, कमर्शियल या इंडस्ट्रियल इंस्टॉलेशन में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.

वहीं सोलर इंस्टॉलेशन के लिए फाइनेंस के विकल्प तक पहुंचना भी आसान नहीं है, खास तौर पर उन लोगों या संगठनों के लिए जिनकी आमदनी बेहद कम है या सीमित है. किफायती दरों पर लोन या लीज के विकल्पों की कमी के कारण बहुत से लोगों के लिए सोलर एनर्जी में पहले निवेश कर पाना मुश्किल हो जाता है.

ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर

सोलर एनर्जी को मौजूदा विद्युत ग्रिडों के साथ जोड़ना भी एक चुनौती है. कुछ मामलों में तो, पुराना ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर सोलर एनर्जी के प्रवाह को संभालने के लायक तक नहीं होता है. इसकी वजह से तकनीकी और लॉजिस्टिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

वहीं अगर हम सोलर एनर्जी को स्टोर करने के लिए ग्रिड के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड या उसका विस्तार करना चाहें, तो यह काफी महंगी और समय लेने वाली प्रक्रिया साबित हो सकती है.

सोलर एनर्जी को तेजी से अपनाने में बाधा डालने वाला एक और बड़ा कारण सोलर एनर्जी को लेकर जागरूकता और शिक्षा की कमी है. बहुत से लोग और संगठन ऐसे हैं, जो सोलर एनर्जी से जुड़ी संभावित बचत, पर्यावरण को होने वाले फायदे और तकनीकी प्रगति को बिल्कुल भी नहीं जानते हैं या फिर उन्हें इसके बारे में न के बराबर जानकारी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देखा जाए तो, सोलर एनर्जी एक इंटरमिटेंट ऊर्जा स्रोत है, जो सूरज की रोशनी की उपलब्धता पर निर्भर है. कुशल और लागत प्रभावी ऊर्जा भंडारण संसाधनों की कमी के चलते अतिरिक्त ऊर्जा को स्टोर करने की क्षमता पर असर पड़ता है. इसकी वजह से बादलों से ढके दिनों या फिर रात के समय बिजली की आपूर्ति प्रभावित होती है. तो वहीं कुछ मामलों में, सोलर एनर्जी पर ज्यादा निर्भर होने पर ग्रिड की विश्वसनीयता और स्थिरता के बारे में चिंता भी इसकी तरफ बढ़ते कदमों को रोक देती है.

वैसे तो इन परेशानियों कम करने और सोलर एनर्जी को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें सोलर इंस्टॉलेशन के लिए काफी छूट दे रही है. सरकार ने प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं.

  • इसमें कागजी कार्रवाई को कम करना

  • अप्रूवल में तेजी लाना

  • इंस्टॉलर और घर के मालिकों के लिए साफ-साफ दिशा निर्देश देना शामिल है.

सरकार की ओर से शुरू की गई प्रमुख पहलों में से एक में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सोलर मिशन (JNNSM) है, जिसे 2010 में लॉन्च किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना और इसे ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के साथ मुकाबले में बराबर लाकर खड़ा करना है. सोलर परियोजनाओं में निवेश को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी, करों में छूट और वायबिलिटी गैप फंडिंग जैसे कई तरह के प्रोत्साहन दिए गए हैं.

नेट मीटरिंग नीतियों पर भी काफी काम किया गया है. इसके जरिए सोलर पैनल मालिक ग्रिड को अतिरिक्त बिजली बेच सकते हैं. नेट मीटरिंग का काम यह देखना है कि सोलर प्रणाली के मालिकों को उनके द्वारा उत्पादित बिजली के लिए सही दाम मिल रहे हैं या नहीं. इससे सोलर एनर्जी की इंस्टालेशन की लागत काफी कम हो जाती है.

इंडस्ट्री से जुड़े खिलाड़ियों के पास अब कम ब्याज वाले लोन और विशेष रूप से सोलर इंस्टॉलेशन के लिए दिए जाने वाले फाइनेंस के विकल्पों तक आसान पहुंच है. यह सोलर एनर्जी में निवेश करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करती है और व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए इस ओर जाना आसान हो जाता है.

सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में बताने के लिए लोगों को शिक्षित करना होगा और उनके बीच जागरूकता बढ़ानी होगी. इसमें लागत बचत, पर्यावरण को नुकसान से बचाने और लंबे समय में सोलर एनर्जी से मिलने वाले फायदों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाना शामिल है. शिक्षा अभियान सोलर एनर्जी के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करने और इसे ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद कर सकते हैं. सोलर इंडस्ट्री के लिए एक कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए ट्रेनिंग और वर्कफोर्स डेवलपमेंट इनीशिएटिव एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. इससे हमारे पास सोलर इंस्टॉलेशन की बढ़ती मांग को संभालने के लिए बेहतर पेशेवर होंगे.

(यह लेख सर्वोकॉन में सोलर डीविजन के डायरेक्टर आसिफ खान ने लिखा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT