ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar panel कैसे लगवाएं, कितना खर्च, कितनी सब्सिडी?

Rooftop Solar panel: केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30% तक की सब्सिडी भी दे रही है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है, क्या आप भी पावर कट की वजह से घंटों परेशान रहते हैं! तो हमारे पास है इसका पर्मानेंट इलाज. जिसमें थोड़ा इंवेस्टमेंट और बड़ा रिटर्न मिलेगा, सेविंग भी होगी. नहीं नहीं ये कोई विज्ञापन नहीं है. लेकिन छतों पर लगने वाले सोलर पैनल के वाकई कई सारे फायदे हैं. आज के वीडियो में आपको बताएंगे इसमें कितना खर्च लगेगा, इस पर कितनी सब्सिडी मिलती है, कैसे इसके लिए अप्लाय करेंगे. लेकिन उससे पहले उन हेडलाइंस पर नजर डालते हैं जो आपकी जेब पर आसर डालती हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव 1663 डॉलर और एमसीएक्स पर सोना 50394 के आसपास चल रहा है. पिछले हफ्ते सोने के भाव में 712 रुपए की तेजी आई. सोने के भाव ने 50 हजार के आंकड़े को फिर छुआ. सोने में निवेश पर भरोसा रखें, ये लॉन्ग टर्म में जरूर फायदा देगा.

  • केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीमों पर तीसरी तिमाही के लिए नई ब्याज दरें जारी की हैं, जो 1 अक्टूबर से प्रभाव में आई हैं. नई दरों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में तीन साल के लिए जमा राशि पर अब 5.8% का ब्याज मिलेगा. दो साल की जमा राशि पर ब्याज दर को 5.5% से बढ़ाकर 5.7% कर दिया है. और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर अब 7.6% की दर से ब्याज मिलेगा. जहां शेयर मार्केट और सोने के भाव में इतना उतार चढ़ाव है ऐसे में आप फिक्सड रिटर्न इंवेस्टमेंट प्लान कर सकते हैं.

  • देश में 5जी की शुरुआत 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. उन्होंने कहा कि यह टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है. रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि दिवाली तक जियो 5जी को देशभर के प्रमुख शहरों तक लॉन्च करेगा और दिसंबर, 2023 तक देश के हर कस्बे और तहसील तक जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं एयरटेल ने घोषणा की है कि 1 अक्टूर से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है. वोडाफोन आईडिया ने कोई समयसीमा नहीं बताई है.

  • म्यूचुअल फंड निवेश करने वालों को अब नॉमिनेशन की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है. सेबी के अनुसार, ऐसा नहीं करने वाले निवेशकों को एक घोषणापत्र भरना होगा, जिसमें नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करनी होगी. एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को निवेशक की जरूरतों के अनुसार ऑनलाइन या हार्ड कॉपी फॉर्म और डिक्लेरेशन फॉर्म का ऑप्शन देना होगा.

  • रिजर्व बैंक ने चौथी बार ब्याजदरों में बढ़ोतरी की है, इस बार फिर 0.5% की बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट को 5.9% पर पहुंचा दिया है. जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा कर 7% किया गया है और महंगाई दर को 6.7% पर बरकरार रखा है. इसके बाद ईएमआई/लोन महंगा होगा.

अब आते हैं रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पर. सोलर पैनल आप अपनी छत पर आसानी से इंस्टॉल करवा सकते हैं. ये धूप से ऊर्जा लेकर बिजली पैदा करते हैं. बेसिकली इसमें होगा ये कि सेलर पैनल से जो आप बिजली पैदा करेंगे वो सरकारी ग्रिड के पास चले जाएगी और उतनी बिजली का पैसा आपके टोटल बिजली बिल के अमाउंट से घटा दिया जाएगा. यानी की आपको बिजली के बिल में राहत मिलेगी. केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर प्लांट पर 30% तक की सब्सिडी भी दे रही है. अगर आप इसे खुद लगवाना चाहें तो करीब एक लाख तक का खर्चा आता है. बड़ा प्लांट भी लगवा सकते हैं. सरकारी योजना के हिसाब से आप अपने घर, ऑफिस और कारखाने पर सोलर एनर्जी प्लांट लगवा सकते हैं और अपने बिजली के बिल में खर्च कम कर सकते हैं.

रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए आप ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं. वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू रिन्यूवेबल एनर्जी की है - यूआरएल में आप mnre भी डाल कर सर्च करेंगे तो भी सही जगह पहुंच जाएंगे. लिंक स्क्रीन पर भी दिया गया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी है भी है.

अब सबसे जरूरी...सब्सिडी के बारे में जानें, सोलर पैनल में 25 साल तक बिजली मिलेगी जबकि इसका खर्च करीब 5-6 सालों में ही निकल जाएगा. 3 KW के सोलर प्लांट पर 40% सब्सिडी, 4 KW से 10 KW पर 20% तक की सब्सिडी और 10kw के ऊपर कोई सब्सिडी नहीं है.

इसमें लगने वाला खर्च इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितने किलोवॉट का पैनल लगवाते हैं. 1kw इंस्टॉल करने पर लगभग 85 हजार रुपये तक का खर्च आएगा और 5kw इंस्टॉल करने में 3.5 लाख तक का खर्च आएगा.

लखनऊ में हमने इलेक्ट्रिकल एंजिनियर अश्विनी कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि, उनके घर में कई एयर कंडिशनर्स लगे हैं और हर महीने उनका बिजली का बिल दस हजार रुपए तक आता था. लेकिन सोलर पैनल लगवाने के बाद से बिल में 50% का फायदा मिला है, अब उनका बिल 5 हजार रुपए तक आता है. अश्विनी कुमार ने पांच किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 60,000 रुपए और केंद्र सरकार ने 30,000 रुपए की सब्सिडी दी है ऐसे में 2,50,000 रुपए में उन्होंने पांच किलोवॉट का सोलर पैनल लगवा लिया. इनके हिसाब से सोलर पैनल लगवाना फायदे का सौदा है. हफ्तेभर से 15 दिनों के बीच इसका इंस्टॉलेशन हो जाता है और सब्ससिडी 5 से 6 महीने में आपके खाते में आ जाती है.

तो कोई लाइन में नहीं लगना है, ऑनलाइन सारा काम होगा, सब्सिडी मिलेगी, बचत होगी और पावर कट के दौरान राहत मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×