Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चेक बाउंस होने पर जेल नहीं सिर्फ जुर्माना, सरकार कर रही विचार

चेक बाउंस होने पर जेल नहीं सिर्फ जुर्माना, सरकार कर रही विचार

ब इन अपराधों पर सिर्फ आर्थिक दंड लगाया जा सकेगा, इसके लिए जेल नहीं जाना होगा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस 
i
निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस 
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

सरकार कई सारे आर्थिक क्षेत्र के अपराधों से जुड़े कानूनों को बदलने पर विचार कर रही है. इन बदलावों के बाद चैक बाउंस करने जैसे अपराध अब क्रिमिनल ऑफेंस नहीं रह जाएंगे, ये सिविल ऑफेंस माने जाएंगे. सरकार ये कदम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और कोर्ट के कामकाज को हल्का करने के लिए उठा रही है. अब इन अपराधों पर सिर्फ आर्थिक दंड लगाया जा सकेगा, इसके लिए जेल नहीं जाना होगा.

डिपार्टेमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने 19 कानूनों के 39 सेक्शंस को गैर-आपराधिक बनाने के लिए जनता से राय मांगी है. इन एक्ट में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट, द इंश्योरेंस एक्ट वगैरह शामिल हैं. सभी स्टेकहोल्डर्स को कहा गया है कि वो अपने विचार 23 जून तक दे दें.

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के के मुताबिक डिपार्टेमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने अपने बयान में लिखा है कि- “भूल चूक के लिए आपराधिक सजा देना और कंप्लायंस की छोटी-छोटी बातों से कारोबारियों पर बोझ बढ़ता है. इसलिए जरूरी है कि इन कानूनों को पीछे मुड़कर देखा जाए. जो एक चली आ रही प्रक्रिया का हिस्सा हैं. वहीं इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा और बड़े स्तर पर लोगों का हित नहीं जुड़ा होता है.”

अभी फिलहाल चैक बाउंस होने पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत किसी को 2 साल तक की जेल हो सकती है या फिर चैक की वैल्यू से दोगुनी कीमत तक का दंड, या फिर दोनों लगाए जा सकते हैं. वहीं इस कानून के अलावा भी कई कानूनों में इसी तरह के बदलाव किए जाने पर लोगों की राय मांगी गई है.

सरकार का मानना है कि न्यायिक प्रक्रिया काफी पूरी होने में वक्त लगता है और काफी अनिश्चितता होती है. इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है. छोटे-छोटे अपराधों के लिए आपराधिक दंड देने से बिजनेस सेंटीमेंट पर असर पड़ता है. ये कानून घरेलू और विदेश दोनों निवेश में बाधा बनते हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में जो बजट भाषण दिया था उसमें ही सरकार की मंशा साफ कर दी थी कि सरकार कई सारे अपराधों के कानूनों में सिविल कैटेगरी में डालने के लिए कदम उठाएगी.

इस पूरी प्रक्रिया के पीछे उद्देश्य ये है कि कारोबार पर बोझ को कम किया जाए और निवेशकों में भरोसा जगाया जाए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को ऐसे अपराध रोकने के लिए आर्थिक दंड को बढ़ा देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jun 2020,11:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT