Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, समझिए बीते 1 महीने में शेयर बाजार की चाल

फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, समझिए बीते 1 महीने में शेयर बाजार की चाल

आज फिर बाजार ने बनाया अपना नया शिखर

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का हाल
i
शेयर बाजार का हाल
(फोटो: Pixabay)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 12 जनवरी को मामूली बदलाव के बाद फ्लैट बंद हुए. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बाजार बीते दिन के स्तरों के करीब रहे. सुबह उछाल के साथ खुलने के बाद बाजार के समय लाल निशान में भी पहुंच गया था. उछाल से दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों ने अपने नए उच्चतम स्तरों को भी प्राप्त किया.

NSE निफ्टी 50 इंडेक्स बुधवार को केवल 1 प्वॉइंट्स चढ़ा जबकि BSE के इंडेक्स सेंसेक्स में कमी 25 प्वॉइंट्स की रही.

13 जनवरी के कारोबार की बड़ी बातें-

  • बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 25 शेयर रेड जोन में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 में 14 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

  • GAIL, अडानी पोर्ट्स, ग्रसिम, ICICI बैंक, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक, HDFC बैंक, HDFC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सिप्ला शेयरों मे अच्छी खरीदारी दिखी. ये शेयर फिर अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे.

  • निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 13 जनवरी को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 0.60% कमजोर हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट 0.18% की देखी गई.

  • निफ्टी में बुधवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा में 6% से भी ज्यादा की उछाल देखने को मिली, वहीं HDFC में 3% की गिरावट रही.

  • RBI की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में 11 जनवरी को बैंकों के NPA को लेकर चिंता बताए जाने के बावजूद निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़ा.

  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स विक्स (VIX) में बुधवार को 1.93% की उछाल देखी गई जिसके बाद यह 23.29 पर पहुंच गया है.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,639.80

  • क्लोज- 14,564.85

  • बदलाव- (+0.01)

  • हाई- 14,653.35

  • लो- 14,435.70

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,763.93

  • क्लोज- 49,492.32

  • बदलाव- (-0.05%)

  • हाई- 49,795.19

  • लो- 49,073.85

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या रही फ्लैट मार्केट की वजह

पिछले दिनों में लगातार तेजी से बाद बाजार लगातार नई उचाईयों पर पहुंचा है. ऐसे में ट्रेड में बड़े बदलाव की कमी बाजार के इस स्तर पर ढलने की कोशिश समझी जा सकती है. मार्केट में ज्यादातर व्यापार स्टॉक और सेक्टर आधारित रहा. हाल के दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में बड़ा निवेश किया है जिससे बाजार को दम मिला है.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

12 जनवरी के ट्रेड में निफ्टी बैंक और ऑटो इंडेक्स चढ़ते हुए करीब 0.80% ऊपर बंद हुआ. इसी तरह FMCG और मेटल सेक्टरों में भी 0.38% की उछाल देखने को मिली है. निफ्टी IT इंडेक्स जहां +0.08% बदलाव के बाद स्थिर रहा वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में रहते हुए 0.56% और 0.92% नीचे बंद हुए. बुधवार को निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.31% गिरा वहीं एनर्जी सेक्टर में उछाल 0.58% की रही.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

महिंद्रा & महिंद्रा (+6.22%)
अडानी पोर्ट्स (+4.97%)
SBI (+4.89%)
IOC (+3.06%)
NTPC (2.40+%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

HDFC (-2.79%)
बजाज फाइनेंस (-2.76%)
श्री सीमेंट (-2.53%)
UPL (-1.95%)
बजाज फिनसर्व (-1.85%)

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

बुधवार को वैल्यू के हिसाब से जहां निफ्टी 50 में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे, वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और SBI के स्टॉक्स का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत

जबरदस्त तेजी से शेयर बाजार एक्सपर्ट्स और रेटिंग एजेंसियों की उम्मीद के मुताबिक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बड़े FII निवेश और मजबूत सेंटीमेंट से फिर बाजार आसानी से नई ऊंचाई को छू सकता है. हालांकि निवेशकों को इतने उच्च स्तर पर बिकवाली के लिए भी सावधान रहना चाहिए. तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजों से बाजार में चमक बरकरार रहने की आस है, लॉन्ग टर्म में बजट, कोविड नियंत्रण और अर्थव्यस्था में तेजी अहम फैक्टर होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jan 2021,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT