Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार ने बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड, निफ्टी 13,000 के पार

शेयर बाजार ने बनाया तेजी का नया रिकॉर्ड, निफ्टी 13,000 के पार

इतने उच्च स्तर पर बिकवाली की संभावना भी काफी बढ़ गई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Share/Stock Market Update Today
i
Share/Stock Market Update Today
(फोटो : iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. मार्केट के महत्वपूर्ण इंडेक्सों में लगातार तीसरे दिन उछाल रहा. व्यापार में बढ़त के बाद बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. NSE के इंडेक्स निफ्टी ने सुबह खुलते ही पहली बार 13,000 का स्तर प्राप्त किया जबकि सेंसेक्स भी मार्केट के बंद होते समय 44,500 के ऊपर रहा. हफ्ते के दूसरे दिन निफ्टी जहां 128 अंक चढ़ा जबकि सेंसेक्स में तेजी 445 पॉइंट्स की रही. बढ़ती वॉलिटेलिटी के बीच निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में लगभग 1% की उछाल दिखी.

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 16 शेयर रेड जोन में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 में 22 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए.

बाजार की चाल-

निफ्टी

खुला - 13,002.60

पीक - 13,079.10

बंद हुआ- 13,055.15

कुल उछाल- (+1.00%)


सेंसेक्स

खुला- 44,341.19

पीक- 44,601.63

बंद हुआ- 44,523.02

कुल उछाल- (+1.01%)

क्या रहा इसका कारण?

अपने उच्चतम स्तर के पास व्यापार करते हुए भारतीय बाजारों ने मंगलवार को फिर विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बाद उछाल की राह देखी. अर्थव्यस्था के जल्दी पटरी पर लौटने की भी संभावना और भारत में कोरोना के प्रभाव में कमी से बाजार लगातार चढ़ रहा है. वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरें भी बुल्स (bulls) को बाजार में मदद दे रही. हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय मार्केट में मजबूती का बड़ा योगदान बैंकिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर के स्टॉक्स का रहा. वृहद् मार्केट में मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 अपने पैरेंट इंडेक्स की दिशा में चलते हुए पॉजिटिव दिशा में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप में 0.73% की तेजी देखी गई जबकि स्मॉलकैप की मजबूती 1.11% की रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

मंगलवार को निफ्टी में ऑटोमोबाइल, फार्मा एवं फाइनेंसियल सेक्टरों में करीब 1.5% तेजी की रही जबकि PSU बैंक एवं मेटल करीब 1% चढ़ा. निफ्टी में प्राइवेट बैंक इंडेक्स जहां 2.33% बढ़ा वही IT एवं एनर्जी क्षेत्रों में करीब 0.3% की वृद्धि देखी गई. FMCG सेक्टर चढ़कर 0.84% ऊपर बंद हुआ.

निफ्टी में आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव बदलाव दर्ज करने वाले 6 स्टॉक्स में उछाल 3% से भी ज्यादा की रही. उछाल के बाद अडानी पोर्ट्स, आईशर मोटर्स, टाटा स्टील, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा, हिंडालको, टेक महिंद्रा और महिंद्रा & महिंद्रा अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर भी पहुंचे.

इन स्टॉक्स ने तय की बाजार की दिशा -

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

अडानी पोर्ट्स (+4.56%)
ऐक्सिस बैंक (+4.04%)
आईशर मोटर्स (+3.69%)
हिंडालको (+3.65%)
महिंद्रा & महिंद्रा (+3.39%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

टाइटन कंपनी (-1.52%)
HDFC (-1.47%)
BPCL (-1.19%)
श्री सीमेंट (-0.91%)
भारती एयरटेल (-0.63%)

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय -

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में HDFC, रिलायंस और बजाज फाइनेंस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, SBI और ITC के स्टॉक्स का बाजार में दबदबा रहा. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में मंगलवार को 1.20% की मजबूती देखी गई जिसके बाद यह अपने अनुकूल जोन 20-18 के दूर आते हुए 21.05 पर पहुंच गया है.

कल के लिए क्या है संकेत-

काफी दिनों से बुल्स की बाजार में पकड़ मजबूत अपट्रेंड बताता है. बाजार की फिर से नए उच्चतम स्तर प्राप्त करने की संभावना से इंकार नहीं है पर इतने उच्च स्तर पर बिकवाली की संभावना भी काफी बढ़ गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय स्टॉक आधारित व्यापार एक बेहतर विकल्प है और अच्छे वैलुएशन पर अच्छे शेयरों को खरीदना चाहिए. अर्थव्यस्था में सुधार, विदेशी संकेतों और कोरोना से जुड़ी खबरें भी बाजार पर असर डालेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,04:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT