Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन,कीमत पर PM मोदी ने क्या-क्या कहा?

कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन,कीमत पर PM मोदी ने क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भारत जैसा अनुभव है वो दुनिया के बड़े-बड़े देशों को भी नहीं हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन, कीमत पर PM मोदी ने दिए ये जवाब
i
कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन, कीमत पर PM मोदी ने दिए ये जवाब
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन बनाने के दावे भी सामने आ रहे हैं और लोगों में ये उत्सुकता है कि देश में ये वैक्सीन कबतक मिलेगा? किसे सबसे पहले और बाद में मिलेगा? ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की और वैक्सीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी हुई. बैठक के बाद पीएम मोदी ने डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कहा कि वैक्सीन को बांटने की तैयारी भी सभी राज्यों के साथ मिलकर होगी.

राज्यों से बातचीत के बाद तय होगा कि प्राथमिकता क्या है और उसी आधार पर वैक्सीन दी जाएगी. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राज्यों को अब तैयारी शुरू कर देना चाहिए.

दूसरे देशों से बेहतर अनुभव है भारत के पास

पीएम मोदी ने कहा है कि देशवासियों का जीवन बचाने ही पहली प्राथमिकता है और वैक्सीन को लेकर भारत जैसा अनुभव है वो दुनिया के बड़े-बड़े देशों को भी नहीं हैं.

अब वैक्सीन आने के बाद भी हमारी प्राथमिकता होगी कि सब तक हमारी वैक्सीन पहुंचे. कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर नागरिक के लिए एक नेशनल कमिटमेंट है.
पीएम मोदी

कीमत पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर कहा कि अभी ये नहीं पता है कि किस वैक्सीन का क्या दाम होगा हालांकि भारत आधारित वैक्सीन हमारे सामने हैं.

हम ग्लोबल कंपनियों के साथ भी काम कर रहे हैं. कुछ लोगों पर वैक्सीन देर से काम करती है, इन हालातों में भी यही हो सकता है. इसलिए वैज्ञानिक आधार पर फैसला लिया जाना चाहिए.
पीएम मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीधा पीएम मोदी से चार सवाल पूछे थे.

1. सभी वैक्सीन कैंडिडेट में से भारत सरकार किसे चुनेगी और क्यों?

2. पहले वैक्सीन किसे मिलेगी और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटेजी क्या होगी?

3. क्या PMCares फंड का इस्तेमाल फ्री वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा?

4. सभी भारतीयों को कब तक वैक्सीन दे दी जाएगी?

वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन में चुनौतियां क्या हैं?

बता दें कि 130 करोड़ लोगों की आबादी वाले देश में लगभग 270 करोड़ टीकों की जरूरत और 1 साल से ऊपर का कार्यक्रम हो सकता है. भारत के पॉलिसी मेकर्स कह रहे हैं कि जुलाई-अगस्त 25 से 30 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर पाएंगे लेकिन भारत के बड़े एक्सपर्ट हैं वो बताते हैं कि शायद यह काम दिसंबर तक हो पाएगा. वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक्स एक बड़ा मुद्दा होगा. वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन में कोल्ड चेन का सहारा लेना पड़ सकता है. सामान्य रेफ्रिजरेशन में भारत बायोटेक या ऑक्सफोर्ड वाली वैक्सीन को तो मैनेज कर लेगा, लेकिन फाइजर या मॉडर्ना के टीके वहां नहीं रखे जा सकते क्योंकि उनको -20 से -70 डिग्री रखना पड़ता है, उसके लिए व्यवस्था हमारे यहां नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT