Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करीब 600 प्वाइंट चढ़ा सेंसेक्स, बैंकिंग-मेटल शेयरों में रही तेजी

करीब 600 प्वाइंट चढ़ा सेंसेक्स, बैंकिंग-मेटल शेयरों में रही तेजी

लगातार दूसरे दिन अच्छी के पीछे एक बार फिर से विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों का मिलना रहा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बजट के बाद तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी
i
बजट के बाद तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी जारी
null

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को शुक्रवार की तरह ही हरे में बंद हुए. 6 दिनों के नेगेटिव ट्रेंड के बाद लगातार दो दिनों की उछाल से निवेशकों में राहत है. सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स ने अपने शुक्रवार के बंद से क्रमशः 90 और 368 पॉइंट्स ऊपर ट्रेड की शुरुआत की और दिन चढ़ने के साथ बढ़ते रहे. निफ्टी में 28 सितम्बर को उछाल करीब 177 पॉइंट्स का रहा जबकि सेंसेक्स ने 593 अंकों की बढ़त बनाई. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 4 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे जबकि सेंसेक्स के 30 में 27 कंपनियों के शेयर हरे में रहे. आइये समझते है बाजार में इस बदलाव को.

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • खुला - 11140.85

  • पीक - 11239.35

  • बंद हुआ- 11227.25

  • कुल बढ़ोतरी- (+1.60%)

सेंसेक्स

  • खुला - 37756.25

  • पीक- 38035.87

  • बंद हुआ- 37981.63

  • कुल बढ़ोतरी- (+1.59%)

क्या रहा इसका कारण?

सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन अच्छी वृद्धि का कारण एक बार फिर से विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों का मिलना रहा. भारत में त्योहारों से पहले सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले पैकेज की खबर से भी निवेशकों में काफी उम्मीद है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोजगार सृजन के लिए इस पैकेज में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए 20,000 करोड़ के कैपिटल सपोर्ट इसी तिमाही में दिए जाने की खबरों से बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों को खासा दम मिला.

निफ्टी 50 के 11,000 स्तर को वापस पा लेने के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट से भी बाजार का फायदा हुआ और इंडेक्स 11,200 के पार बंद हुआ. सेंसेक्स ने भी बंद होने से पहले 38,000 का स्तर प्राप्त किया. इस बीच बाजार में थोड़ी और बढ़ोतरी के बाद बिकवाली की संभावनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए. ट्रेंड के अनुरूप मिडकैप और स्मॉलकैप, दोनों ही इंडेक्सों ने फिर अपने केटेगरी के शेयरधारकों को मुनाफा पहुँचाया. महीने के आखिरी सोमवार को निफ्टी स्मॉल-कैप 100 में +3.58% का जबरदस्त बदलाव देखा गया जबकि निफ्टी मिड-कैप 100 ने भी 2.99% की जानदार तेजी दर्ज की.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन

शुक्रवार के प्रदर्शन को दोहराते हुए सभी सेक्टरों ने आज तेजी दिखाई दी. जहां बैंकिंग, मेटल्स एंड माइनिंग, ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 3% तेजी दिखाई दी, वहीं फार्मा ने भी 1.89% की बढ़त बनाई. टेक सेक्टर आज भी हालांकि हरे में बंद हुए, लेकिन उछाल केवल +0.13% की ही रही. कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स में थोड़ी कमजोरी रही और यह सेक्टर 0.76 की गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को बैंकिंग में 2.82%, ऑटोमोबाइल में 2.83% और मेटल्स एवं माइनिंग में 2.89% का उछाल देखा गया.

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • इंडसइंड बैंक (+7.82%)

  • बाजाज फाइनेंस (+6.25%)

  • एक्सिस बैंक (+5.83%)

  • पावर ग्रिड कॉर्प (+4.60%)

  • टाटा मोटर्स (+4.40%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • एचयूएल (-0.76%)

  • विप्रो (-0.75%)

  • नेस्ले (-0.11%)

  • इंफोसिस (-0.10%)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय -

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी में आज रिलायंस, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के मुताबिक टाटा मोटर्स, एसबीआई और ओएनजीसी के स्टॉक्स का दबदबा रहा. मार्केट वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में वीकेंड के बाद पहले दिन -5.37% बदलाव देखा गया जिसके बाद यह अपने आदर्श स्तर 18-20 के रेंज में आकर 19.57 पर पहुँच गया है. अब वोलटॅलिटी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बुल्स बाजार में अपनी पकड़ बना रहे है.

कल के बाजार के लिए क्या संकेत है?

काफी करेक्शन के बाद बाजार में दो दिन का उछाल काफी महत्वपूर्ण है. दोनों ही दिन बाजार में बढ़ोतरी के बीच लगभग सभी स्टॉक्स, इंडेक्सों और सेक्टरों में अच्छे संकेत देखने को मिले. हर जिस तरह से बाजार विदेशी संकेतों और अर्थव्यवस्था की संभावनाओं से प्रभावित दिखे हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है की अर्थव्यवस्था में मजबूत संकेत बाजार के लिए जरूर फायदेमंद रहेंगे. कुछ जानकारों का मानना है कि 11500 के स्तर पर फिर बिकवाली दिख सकती है और 10,800 का स्तर अच्छे सपोर्ट की तरह काम करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Sep 2020,05:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT