Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201904 अक्टूबर: संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर होगी नजर

04 अक्टूबर: संकेतों से जानें शेयर बाजार की दिशा, इन शेयरों पर होगी नजर

आज के कारोबार में SGX Nifty में बढ़त देखने को मिल रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
शेयर बाजार की क्या होगी चाल?
i
शेयर बाजार की क्या होगी चाल?
(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ था. बाजार में लगातार चौथे दिन की कमजोरी दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.61% यानी 360 अंक गिरकर 58,765 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 0.49% या 86 अंक की गिरावट के साथ 17,532 पर क्लोज हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

आज एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में SGX Nifty में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं निक्केई 225 और हैंगसेंग में कमजोरी है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हफ्ते के आखिरी दिन खरीदारी रही.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.15% या 26 अंक की बढ़त के साथ 17,552.20 पर ट्रेड कर रहा था. इससे भारतीय बाजार के हरे निशान में खुलने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शेयरों में तेजी रहने के संकेत

  • यूको बैंक

  • J&K Bank

  • ट्रेंट

  • Dishman Carbogen

  • विनायल केमिकल्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.

इन शेयरों में रह सकती है गिरावट

  • डिश टीवी इंडिया

  • IDFC First Bank

  • जस्ट डायल

  • इंडसइंड बैंक

  • टाटा कम्युनिकेशन

  • हीरो मोटोकॉर्प

  • महिन्द्रा हॉलिडेज

  • फोर्स मोटर्स

  • Hindustan Oil Exploration

  • सिएट

  • आशियाना हाउसिंग के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

UPL: कंपनी ने बीज और प्लांट हेल्थ सेगमेंट में एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी ड्रीवेन बीज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन "इलेक्ट्रॉन" 3-डब्लूएम (3-वे मिक्स) "लॉन्च किया है. स्टॉक शुक्रवार को हरे रंग में बंद हुआ था, इसलिए आज यानी सोमवार को वॉचलिस्ट पर होने की संभावना है.

Auto Stocks: सितंबर 2021 के महीने के लिए बिक्री संख्या की कंपनियों द्वारा एक घोषणा की वजह से आने वाले कारोबारी सत्रों के लिए ऑटो शेयरों के फोकस में रहने की संभावना है.

Upper Circuit stocks: शुक्रवार को इक्विटी बाजारों के सतर्क कारोबार के बीच, वी.एस.टी टिलर्स ट्रैक्टर्स, नेल्को, ट्राइडेंट, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने अपर सर्किट को छुआ और 10 फीसदी तक की बढ़त का प्रदर्शन किया. सोमवार को इन शेयर्स पर सबकी नजर रहने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT