advertisement
Share Market Prediction: गुरुवार 07 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में उछाल देखने को मिला. बुधवार को गिरावट के बद गुरुवार को बाजार ने वापसी की और राहत दिखी. क्रूड ऑयल के दाम नरम हुए थे BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.82% यानी 488 प्वाइंट बढ़कर 59,677 पर बंद हुआ था.
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 144 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17 हजार 790 पर बंद हुआ. टाइटन से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक फायदे में रहे.
कल भी दुनिया के शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. अमेरिकी बाजारों Dow Jones 338 प्वाइंट मजबूत होकर 34,755 पर बंद हुआ है. नैस्डेक और S&P 500 इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए. वहीं अगर आज की बाज करें तो ज्यादातर एशियाई बाजारों में कारोबार में तेजी है. जापान, ताइवान, साउथ कोरिया और हांगकांग के बाजार में बढ़त है. चीन का शंघाई कम्पोजिट मजबूती के साथ व्यापार कर रहा है. टोक्यो का Nikkie 627 प्वाइंट की बढ़त के साथ 28,305 पर कारोबार कर रहा है.
Titan
Dhanlaxmi Bank
IndusInd Bank
Jamna Aut
NOCIL
Firstsource Solution
SBI Life Insurance
Astra Microwave
Phillips Carbon
JB Chemicals
Sterling and Wilson
Morepen Labs
Taj GVK
Sheela Foam
आज Mahindra & Mahindra, टाटा मोटर्स, NTPC देखने लायक शेयरों में से हैं. साथ ही आज एयर इंडिया के लिए बोली लगाने जीतने वाले की घोषणा हो सकती है, ऐसे में इसका असर शेयरों पर पड़ सकता है.
Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को XUV700 के लिए बुकिंग शुरू की, और केवल 57 मिनट में 25,000 बुकिंग हो गई. इसने एसयूवी की मांग को स्पष्ट किया और त्योहारी सीजन के रूप में ऑटो बाजारों में रिवाइवल का भी संकेत दिया. महिंद्रा ने लॉन्च के समय पहले ही कहा था कि शुरुआती कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू थीं. कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है, हालांकि, विशेष रूप से ऑटो उद्योग semiconductor की आपूर्ति के साथ संघर्ष कर रहा है.
Titan: आभूषण निर्माता ने गुरुवार को अर्थव्यवस्था में रिवाइवल का एक और संकेतक देते हुए बड़ा लाभ कमाया. टाइटन ने सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी, जो मांग में बढ़ोतरी को दर्शाता है. त्योहारी सीजन ने केवल मांग में इजाफा किया है, जैसा कि कल्याण जैसे ज्वैलर्स के बेहतर प्रदर्शन से होता है, जिसने गुरुवार को राजस्व में सालाना आधार पर 60% की वृद्धि दर्ज की.
Kalyan Jewellers: एक साल पहले की अवधि की तुलना में सितंबर तिमाही के लिए 60% की राजस्व वृद्धि दर्ज करने के बाद कल्याण ज्वैलर्स ने गुरुवार को अपने शेयर की कीमत में 11% से अधिक की बढ़ोतरी देखी. त्योहारी सीजन के दौरान मांग में संभावित सुधार को देखते हुए बाजार की धारणा कल्याण ज्वैलर्स के पक्ष में हो सकती है.
Tata Motors: ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने गुरुवार को 52-हफ्ते का उच्च स्तर हासिल किया, जिसका श्रेय ऑटो सेक्टर में अपेक्षित रिवाइवल को दिया जा सकता है.
Zee: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने गुरुवार को कहा कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को एक विशेष शेयरधारकों की बैठक बुलाने के लिए इंवेस्को की याचिका पर प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए उचित और पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)