Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201911 मई: क्या लगातार पांचवें दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? संकेतों से जानें

11 मई: क्या लगातार पांचवें दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? संकेतों से जानें

मार्केट के कमजोरी के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 11 May 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 11 May 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन सोमवार को फिर अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. यह बाजार में लगातार चौथे दिन की उछाल भी रही. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.7% ऊपर थे. शुक्रवार की तरह ही मेटल क्षेत्र के ज्यादातर शेयर फिर चढ़े. उछाल से सेंसेक्स 49,500 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14,900 के ऊपर आ गया है.

बीते दिनों की तरह ही तिमाही नतीजों, कोविड की स्थिति और वैक्सीनेशन की गति का बाजार पर असर होगा. अर्थव्यवस्था से जुड़े डाटा और टेक्निकल चार्ट्स पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह गिरावट दिख रही हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ताइवान के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 1.04% कमजोर हुआ. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.10% टूटा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 1.05% की तेजी के साथ 14,831.50 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 11 मई को 14,900.9 और 14,859.5 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,975.3 और 15,008.3 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 10 मई को बाजार में 583 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 476 करोड़ के स्टॉक बेचे.

10 मई को बल्क डील में आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के 5 लाख शेयर 84 हजार शेयर 1552 रुपये की दर पर बेचे. एक दूसरे डील में TPS ग्रोथ फंड ने इसी कंपनी के 13 लाख से ज्यादा शेयरों की बिक्री 1557 रुपये के दर पर की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शेयरों पर होगी नजर-

HFCL: कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते तिमाही में पिछले बर्ष के इसी तिमाही की तुलना में (YoY) 5 करोड़ से बढ़ते हुए 84 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 663 करोड़ से उछाल के बाद 1391 करोड़ पर आ गया है.

चम्बल केमिकल एंड फर्टिलाइजर: बीते वर्ष की चौथी तिमाही के 197 करोड़ की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 448 करोड़ रहा. रेवेन्यू घटकर 1969 करोड़ से 1640 करोड़ पर आ गया है.

इंटरग्लोब एविएशन: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के रास्ते 3000 करोड़ तक जुटाने को बोर्ड ने स्वीकृति दी.

इंडियन ओवरसीज बैंक: सरकार से प्राप्त 4100 करोड़ के कैपिटल इंफ्यूजन के बदले प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करने को विचार के लिए बोर्ड 17 मई को मिलेगा.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

मंगलवार को सीमेंस, अलेम्बिक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ग्रैनुल्स इंडिया, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, KEC इंटरनेशनल, महिंद्रा EPC इर्रीगेशन, मैट्रीमोनी.कॉम, न्यूलैंड लबोरतोरीज, ओरिएण्ट अबरासिव्स, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल, अल्ट्रा कैब (इंडिया), इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. नतीजों का इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT