advertisement
भारतीय शेयर बाजार बीते हफ्ते के आखिरी दिन 9 अप्रैल को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.25% कमजोर हुए थे. विदेशी बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई थी. सेंसेक्स गिरावट से 49,600 जबकि निफ्टी 14,850 के करीब आ गया है.
एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह लाल निशान में है. जापान, हांगकांग, चीन, थाईलैंड के बाजारों में गिरावट है. वहीं दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजार मजबूती के साथ व्यापार में हैं.
आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.77% मजबूत हुआ ,जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.89% चढ़ा.
9 अप्रैल को बल्क डील में ट्रिकोट इन्वेस्टमेंट ने टिमकेन इंडिया के 11 लाख से ज्यादा शेयरों की बिक्री 1360 रूपये प्रति शेयर के दर पर की. वहीं HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 9 लाख से ज्यादा शेयर 1360 की दर पर खरीदे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 9 अप्रैल को बाजार में 653 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 271 करोड़ के स्टॉक बेचे.
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 12 अप्रैल को 14,774.17 और 14,713.53 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,906.97 और 14,979.13 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
इंफोसिस: कंपनी का बोर्ड 14 अप्रैल को शेयर बायबैक पर विचार करेगा.
बारबेक्यू नेशन: UTI म्यूचुअल फंड ने 8 अप्रैल को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन की मदद से करीब 1.75% हिस्सेदारी खरीदी जिसके बाद UTI की हिस्सेदारी कुल 5.01% पर पहुंच गई है.
सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने औरोड़ लाइफ साइंस, एमपीरान लाइफसाइंसेज और हाइड्रा एक्टिव फार्मा साइंसेज के कंपनी में विलय को स्वीकृति दी.
नाटको फार्मा: US FDA से कंपनी के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर अलवोगेन पाइन ब्रोक LLC को 'Ibrutinib' टेबलेट्स के लिए टेंटेटिव स्वीकृति मिली.
टाटा कम्युनिकेशन: बहरीन में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराने के लिए बहरीन इंटरनेट एक्सचेंज के साथ कंपनी ने पार्टनरशिप की अवधि बढ़ाई.
आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनालिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाली कंपनियों की सूची में नजारा टेक्नोलॉजीज अहम हैं.
जानी मानी कंपनियां जैसे TCS, HDIL, लायड्स मेटल्स एंड एनर्जी अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)