Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201923 फरवरी: क्या लगातार छठे दिन गिरेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

23 फरवरी: क्या लगातार छठे दिन गिरेगा शेयर बाजार? इन शेयरों पर नजर

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 23 February 2021
i
Share/Stock Market Prediction 23 February 2021
(फोटो : istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन 22 फरवरी को बड़ी बिकवाली देखी गई थी. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुए थे. यह बाजार में लगातार 5वें दिन की कमजोरी भी रही थी. बड़ी वॉलिटेलिटी के बीच सेंसेक्स 49,750 जबकि निफ्टी 14,700 के स्तर के नीचे बंद हुआ था.

बिकवाली से मार्केट को अपने सही स्तर पर ढलने में मदद मिलेगी जिसके बाद खरीद के अच्छे मौके बन सकते हैं. अभी के लिए बाजार में सावधान रहकर मजबूत फंडामेंटल्स और सही वैल्यूएशन वाले शेयरों की खरीद अच्छी रणनीति होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा दिख रही है. ताइवान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट हैं. वहीं जापान, हांगकांग और इंडोनेशिया में बाजार उछाल के बाद हरे निशान में है.

US में 22 फरवरी को S&P 500 इंडेक्स 0.77% गिरा. इसके विपरीत डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 0.08% मजबूत हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:40 बजे 0.52% की उछाल के साथ 14,752.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन कारकों का रहे ध्यान

22 फरवरी को बल्क डील में सैफ इंडिया फंड ने मुथूट कैपिटल सर्विसेज के 4 लाख शेयरों की ₹397.5 की दर पर खरीद की. एक अन्य डील में ICICI बैंक ने ₹0.75 की दर पर गेममों इंफ्रास्ट्रक्चर के कुल 1 करोड़ 90 लाख शेयर बेचे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 22 फरवरी को बाजार में 893 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 919 करोड़ के स्टॉक्स की बिक्री की.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 23 फरवरी को 14,537.1 और 14,398.5 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स और टूट सकता है. इसी तरह 14,912.2 और 15,148.7, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

हैरानबा इंडस्ट्रीज ने IPO से पहले 18 एंकर निवेशकों से 187 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 23 फरवरी को खुल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

भारती एयरटेल- कंपनी ग्लोबल फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टर से मीटिंग के बाद फॉरेन करेंसी बांड्स जारी करने पर विचार करेगी. बोर्ड ने फरवरी में ही 7500 करोड़ के फंड जुटाने की योजना को स्वीकृति दी थी.

हिंडालको- कंपनी ने जून 2020 से 2022 के अंत के बीच अपने कुल डेब्ट में 2.9 बिलियन (अरब) डॉलर की कटौती का लक्ष्य रखा है.

भारत फोर्ज- कंपनी ने आर्मअर्ड (armoured) व्हीकल के भारत में उत्पादन के लिए पारामाउंट ग्रुप के साथ एग्रीमेंट किया.

वेदांता- GR अरुण कुमार ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और व्होल टाइम डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया.

बोर्ड/एनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग

आने वाले दिनों में इन्वेस्टर्स, एनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करने वाले कंपनियों की सूची में वीनस रेमेडीज, सफारी इंडस्ट्रीज, यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज, इत्यादि शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT