Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201927 अप्रैल को कैसा रहेगा शेयर बाजार, इन बातों का भी रखें ध्यान

27 अप्रैल को कैसा रहेगा शेयर बाजार, इन बातों का भी रखें ध्यान

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 27 April 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 27 April 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन 26 अप्रैल को अच्छी उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 1% चढ़े थे. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच रियल्टी और मेटल शेयर में अच्छी उछाल रही. उछाल से सेंसेक्स 48,400 जबकि निफ्टी 14,500 के करीब आ गया है.

वॉलिटेलिटी के बीच कुछ दिनों से बाजार में स्पष्ट दिशा नहीं दिख रही. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निवेशकों को सावधानी से व्यापार करना चाहिए. चौथे तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. थाईलैंड, ताइवान के बाजारों में उछाल है. वहीं, हांगकांग, जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में मार्केट लाल निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.18% चढ़ा जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.18% कमजोर हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.07% की उछाल के साथ फ्लैट रहकर 14,498.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 26 अप्रैल को बाजार में 1111 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 1022 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
  • मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 27 अप्रैल को 14,418.37 और 14,351.73 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,554.57 और 14,624.13 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
  • 26 अप्रैल को बल्क डील में SBI म्यूचुअल फंड ने फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के 4 लाख 70 हजार शेयरों की बिक्री करीब 2545 रुपये प्रति शेयर के दर पर की.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI कार्ड्स: कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) 110% बढ़कर 175 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 5% गिरकर 2433 करोड़ से 2308 करोड़ पर आ गया.

टेक महिंद्रा: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले क्वार्टर की तुलना में 17% गिरकर 1081 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 1% बढ़कर 9730 करोड़ पर आ गया है.

HDFC लाइफ इंश्योरेंस: कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम (NPI) पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) 23% बढ़कर 12868 करोड़ पर रहा. इसके विपरीत टैक्स के बाद प्रॉफिट 2% मजबूत होने से 317.94 करोड़ पर पहुंच गया है.

हैथवे कैबल: कंपनी का OFS नॉन-रिटेल निवेशकों द्वारा सोमवार को 151% सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशक मंगलवार को इन शेयरों में रुचि दिखा सकते हैं. प्रमोटर्स जिओ इंटरनेट, जियो इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स, जिओ केबल एंड ब्रॉडबैंड होल्डिंग्स कंपनी की कुल 11.61% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बेच रहे हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: बैंक का बोर्ड विभिन्न माध्यमों से बेसेल 3 बांड्स जारी कर कैपिटल जुटाने पर 29 अप्रैल को विचार करेगा.

तिमाही नतीजों का ऐलान

ऐक्सिस बैंक, मारुती सुजुकी, बजाज फाइनेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, HDFC एसेट मैनेजमेंट, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, PNB हाउसिंग फाइनेंस, हटसन एग्रो प्रोडक्ट, हिंदुस्तान जिंक, स्काई इंडस्ट्रीज, सिम्फनी, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, TVS मोटर्स कंपनी, यूनाइटेड ब्रूअरीज, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.तिमाही

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT