Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: हफ्ते के पहले दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन कैसा रहेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सुबह चीन, साउथ कोरिया, जापान और ताइवान के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 27 September 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 27 September 2021

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन 24 सितंबर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए ऐतिहासिक दिन रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 60,000 का आकड़ा पार करते हुए 60,048.47 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी (Nifty 50) भी 30 अंक चढ़कर अभी तक के रिकॉर्ड स्तर 17,853.20 पर क्लोज हुआ था. IT, ऑटो और कुछ फाइनेंशियल शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है आज के कारोबार के दौरान NSE निफ्टी 50 पहली बार 18,000 का आकड़ा पार कर सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह चीन, साउथ कोरिया, जापान और ताइवान के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. वहीं सिर्फ हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स गिरावट के साथ नीचे ट्रेड हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 0.15% चढ़ा. जबकि डाउ जोन्स और नैस्डैक बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.03% या 5.5 अंक की तेजी के साथ 17,556 पर ट्रेड कर रहा था. इससे भारतीय बाजार की भी मजबूत शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 27 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,799.17 और 17,745.13 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,927.47 और 18,001.73 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

24 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में शुद्ध रूप से 442.49 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप रूप से 515.85 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की.

बल्क डील:

Sansera Engineering: नोमुरा फंड्स आयरलैंड-इंडिया इक्विटी ने ₹820.1 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 6 लाख शेयर खरीदे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

PVR और Inox Leisure: महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर, 2021 से महाराष्ट्र में थिएटर, ऑडिटोरियम को फिर से खोलने के लिए अनुमति दी.

Shriram City Union Finance: अकासि II पार्टनर्स एलपी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 3.46% से कम करते हुए 3.01% किया.

Alankit: कंपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके वित्तीय समावेशन के लिए कॉर्पोरेट व्यापार संवाददाताओं को शामिल करने के प्रपोजल के अनुरोध से संबंधित पंजाब नेशनल बैंक के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करेगी.

Globus Spirits: ब्लैकरॉक इंक ने ओपन मार्केट में कंपनी के 6,43,970 इक्विटी शेयर बेचे. इसी के साथ ब्लैकरॉक इंक ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाते हुए 3.7% किया जोकि पहले 3.56% था.

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस: ने ओक नॉर्थ होल्डिंग्स में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा लगभग 251 करोड़ रुपये में बेचा है.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

27 सितंबर को टाटा मोटर्स, मनापापुरम फाइनेंस, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और PSP Projects की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT