Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस हफ्ते शेयर बाजार में रही तेजी के बीच इन स्टॉक्स का रहा जलवा, 10% तक का मुनाफा

इस हफ्ते शेयर बाजार में रही तेजी के बीच इन स्टॉक्स का रहा जलवा, 10% तक का मुनाफा

Share Market News This Week: बढ़िया ग्लोबल सेंटीमेंट से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE Nifty Top Gainers Of The Week</p></div>
i

NSE Nifty Top Gainers Of The Week

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market News This Week: फेड द्वारा टेपरिंग और इंटरेस्ट रेट के बारे में घोषणा और बढ़िया ग्लोबल सेंटीमेंट से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी देखी गई. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) ने गुरुवार और शुक्रवार को अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस हफ्ते 1.75% चढ़ा. आइये मिलते है इस हफ्ते निफ्टी 50 के सबसे ज्यादा मुनाफा बनाने वाले शेयरों से-

24 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार किया और 60,048 पर बंद हुआ.

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 18526.00 | कुल उछाल- 10.01%)-

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) मुख्य तौर पर लोगों को EMI के जरिये होम एप्लायंस मोबाइल जैसे प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प देती है. EMI के अलावा कंपनी लोन, इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट,ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड जैसी भी सर्विस अपने ग्राहक को देती है. करीब 295 करोड़ के मार्केट कैप वाले शेयर ने 1 साल में निवेश पर 210% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के 1744 करोड़ से कम होते हुए 1432 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

HCL टेक (शेयर प्राइस- 1358.20 | कुल उछाल- 7.51%)-

HCL टेक IT एवं कंसलटिंग क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनी है. 3,68,569 करोड़ के मार्केट कैप वाले HCL टेक ने पिछले 1 साल में 62.8% की अच्छी उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जून क्वाटर में बढ़कर 3213 करोड़ रहा जो मार्च तिमाही में केवल 1,111 करोड़ था.

50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.52 प्रतिशत मजबूत हुआ.

ONGC (शेयर प्राइस- 136.10 | कुल उछाल- 6.54%)-

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह महारत्न कंपनी भारत की सबसे बड़ी ऑयल एवं गैस उत्पादक कंपनी है. 1,71,217 करोड़ के मार्केट कैप वाले ONGC का शेयर पिछले 1 साल में लगभग 90% चढ़ा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में मार्च क्वार्टर के 10,267 करोड़ की तुलना में घटते हुए 6,242 करोड़ रहा.

कोल इंडिया (शेयर प्राइस- 166.10 | कुल उछाल- 6.0%)-

महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कोल इंडिया (Coal India) विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. 1,02,362 करोड़ के मार्केट कैप वाले कोल इंडिया के शेयर ने 1 वर्ष में 38% का रिटर्न दिया है. जून तिमाही में कंपनी को 3175 करोड़ रुपयों का नेट प्रॉफिट हुआ. जोकि सितम्बर तिमाही में 4591 करोड़ था.

बजाज फाइनेंस (शेयर प्राइस- 7793.40 | कुल उछाल- 4.91%)-

बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. बीते 1 वर्ष में 133% का रिटर्न देने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 4,70,405 करोड़ रुपयों का है. जून तिमाही में बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के ₹1,346 करोड़ की तुलना में घटते हुए ₹1,002 करोड़ रहा

इन शेयरों के अलावा एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और रिलायंस के स्टॉक में भी इस हफ्ते अच्छी तेजी दर्ज की गई.

वहीं दूसरी ओर इस हफ्ते टाटा स्टील, बीपीसीएल, JSW स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और UPL के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT