advertisement
Share Market News In Hindi Update Today: कोविड के नए वेरिएंट के कारण हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 26 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 3 फीसदी गिरे. ये अप्रैल के बाद की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है.
30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1687 अंक लुढ़कर 57,017 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 509 प्वाइंट टूटकर 17,026 पर आ गया.
सेंसेक्स पर 6.01% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में इंडसइंड बैंक का शेयर रहा. मारुती और टाटा स्टील के शेयर्स भी 5% से ज्यादा गिरे. SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, HDFC, बजाज फाइनेंस और NTPC के शेयरों में भी 4% से अधिक की कमजोरी रही. निफ्टी के 50 शेयर में 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
कोविड का नया वेरिएंट: साउथ अफ्रीका में कोविड के नए वेरिएंट का पता चला है. बताया जा रहा है ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से बढ़ सकता है. ऐसे में बाजार को इस बात का डर है अगर फिर से लॉकडाउन लगा तो इसका असर इकनॉमी की रिकवरी पर देखने को मिलेगा.
सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी: सुबह से ही सभी एशियाई बाजार में बड़ी गिरावट है. फिलहाल खबर लिखें जाते समय जापान, हांगकांग, सिंगापुर और इंडोनेशिया के बाजार में 2% से तकरीबन 3% तक की कमजोरी देखने को मिल रही है.
मोतीलाल ओसवाल के हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रेटेजी, हेमंग जानी ने बताया कि, "एक नए, हाईली म्यूटेड कोविड -19 वेरिएंट के उद्भव के बीच इक्विटी बाजारों में लगभग 3% की गिरावट आई है. यूरोपीय संघ ने दक्षिण अफ्रीका से उड़ानों के अस्थायी प्रतिबंध की घोषणा की और कुछ यूरोपीय संघ के देश में पहले से ही लॉकडाउन लग चुका है. इस नए वेरिएंट के अन्य देशों में भी फैलने का डर है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी से उतार सकता है. इस बात को लेकर पहले से ही अनिश्चितता है कि यूएस फेड ब्याज दरें कब बढ़ाना शुरू करेगा, इसलिए बाजार में दबाव में जारी रह सकता है और दुनिया भर के देश कोविड की स्थिति को सक्रिय रूप से ट्रैक करेंगे".
फार्मा इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बाजार में हुई इस बड़ी गिरावट के बीच ऑटो, मेटल, बैंकिंग और रियलिटी शेयरों की जमकर पिटाई हुई. ऑटो (4.34%), मेटल इंडेक्स (5.34%), बैंकिंग इंडेक्स (3.58%), फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स (3.56%) और रियलिटी इंडेक्स (6.26%) गिरा. IT, और FMCG इंडेक्स में भी करीब 2% की कमजोरी रही. वहीं, निफ्टी फार्मा इंडेक्स लगभग 1.5% की मजबूती के साथ बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)