advertisement
आईपीओ (IPO) के नजरिये से साल 2021 काफी ऐतिहासिक रहा. शेयर बाजार में रही जबरदस्त तेजी के बीच कंपनियों ने मार्केट से रिकॉर्ड 15 बिलियन डॉलर रूपये जुटाए. हालांकि भारत के इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ Paytm की कमजोर लिस्टिंग के बाद अब मोबिक्विक (Mobikwik) समेत कई स्टार्टअप कंपनियां अपना आईपीओ कुछ महीनों के लिए टाल सकती हैं. इससे आने वाले कुछ दिनों तक प्राइमरी मार्केट थोड़ा ठंडा पर सकता है.
इकनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेटीएम की कमजोर लिस्टिंग के बाद फिनटेक स्टार्टअप कंपनी मोबिक्विक के वैल्यूएशन में भी 30% से 40% तक की गिरावट आई है. इस वजह से अब कंपनी अपना आईपीओ एक-दो महीनों के लिए टाल सकती है.
पेटीएम के आईपीओ आने से पहले मोबिक्विक के अनलिस्टेड शेयर ₹1350 में मिल रहे थे. हालांकि पेटीएम को मिले खराब रिस्पांस और उसके बाद मार्केट में स्टॉक की पिटाई के बाद मोबिक्विक के अनलिस्टेड शेयर में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अब अपने रिकॉर्ड स्तर ₹1350 से करीब 33% नीचे ₹900 पर ट्रेड हो रहे हैं.
Edelweiss फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के को-हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल अग्रवाल ने कहा कि-
"अब लोग Paytm के आईपीओ से सीख लेकर आगे से बाजार में आंख मूंदकर दांव लगाने में सतर्कता बरतेंगे. यह महत्वपूर्ण है कि निवेशकों द्वारा कंपनी के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स को अच्छी तरह से समझा जाए."
पेटीएम की लिस्टिंग वाले दिन से ही मार्केट में करेक्शन देखने को मिल रहा है. सोमवार 22 नवंबर को शेयर बाजार में अप्रैल के बाद की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इस मार्केट करेक्शन का असर शेयर मार्केट में आये नई कंपनियों के शेयर पर भी देखने को मिला.
पेटीएम दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार 23 नवंबर को कुछ संभला और 9.5% की तेजी के साथ ₹1489 पर बंद हुआ. हालांकि अभी भी पेटीएम का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 23.6% नीचे है. रिसर्च हॉउस Macquarie ग्रुप ने paytm के शेयर के लिए ₹1200 का टारगेट रखा है.
12 नवंबर को लिस्ट हुए फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payment Bank) के शेयर भी करीब 4% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. अभी फिनो पेमेंट बैंक के शेयर इश्यू प्राइस से 21% नीचे ट्रेड हो रहे हैं. इसी तरह SJS इंटरप्राइजेज का शेयर आईपीओ में तय किए गए कीमत से 16.5% और सफायर फूड्स करीब 3 फीसदी नीचे हैं.
वहीं हाल में आये नायका, पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी), सिगाची इंडस्ट्रीज और लेटेंट व्यू के इश्यू ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई करवाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)