Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के आसार, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

Stock Market: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के आसार, किन स्टॉक्स पर रखें नजर?

17 फरवरी को अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले इंडिया और वेरिटास (इंडिया) के तिमाही नतीजे आएंगे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market, Share Bazaar</p></div>
i

Stock Market, Share Bazaar

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा था. अंत में सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 0.25% या 145 अंक नीचे 57996 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.17% या करीब 30 अंक टूटकर 17,322 पर बंद हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं मार्केट में हाई वोलाटिलिटी देखने को मिल सकती है. हालांकि मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. निफ्टी शॉर्ट टर्म में 17,490 और उसके ऊपर 17,650 के लेवल को छू सकता है.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 17 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,223 और उसके नीचे 17,124 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,456 और 17,590 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) इक्विटी मार्केट में ₹1,890.96 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) बाजार में नेट रूप से ₹1,180.14 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Kalpataru Power Transmission: कंपनी 19 फरवरी को रेऑर्गनिजेशन के प्रस्ताव पर विचार करेगी.

TCS: कंपनी ने MATRIXX सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की घोषणा की.

Infosys: कंपनी को Google क्लाउड कॉर्टेक्स फ्रेमवर्क के लॉन्च के लिए एक संस्थापक भागीदार के तौर पर नामित किया गया है.

Compuage Infocom: कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए 50 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने के लिए कंपनी के बोर्ड से मंजूरी मिली.

17 फरवरी को अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले इंडिया और वेरिटास (इंडिया) के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

17 फरवरी को अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, आदित्य बिरला सन लाइफ AMC, Visaka इंडस्ट्रीज और Syngene इंटरनेशनल की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT