Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट का हाल
i
शेयर मार्केट का हाल
(फोटोः Twitter)

advertisement

जून में खुदरा महंगाई बढ़कर 5% पर, पांच महीने में सबसे ज्‍यादा

खुदरा महंगाई जून में बढ़कर 5 फीसदी पर पहुंच गई, जोकि पांच महीने में सबसे ज्‍यादा है. जोकि खुदरा महंगाई मई में 4.87 फीसदी थी. वहीं, जून 2017 में खुदरा महंगाई 1.46 के स्‍तर पर दर्ज की गई थी.

इस साल इससे पहले खुदरा महंगाई का टॉप लेवल जनवरी में था, जब यह 5.07 फीसदी पर दर्ज की गई थी.

अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी से एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत

अमेरिकी बाजार में बढ़ोतरी से एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई है. गुरुवार को टेक स्टॉक्स में आयी कमी से अमेरिकी बाजार में मजबूती दर्ज की गयी थी. भारतीय समय के मुताबिक 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 295.17 अंक की मजबूती के साथ 22,483.13 पर.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.38% की गिरावट और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स सपाट है.

रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 68.37/डॉलर पर

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 20 पैसे बढ़कर 68.37 के स्तर पर खुला है.

इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को भी मजबूती देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.57 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं बुधवार को भी रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 68.77 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

गुरुवार को बाजार का हाल

  • शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग
  • सेंसेक्स 282 प्वाइंट चढ़कर 36,548 पर बंद
  • निफ्टी 11,000 के स्तर के ऊपर टिकने में कामयाब
  • रिलायंस के शेयर में 4.5 परसेंट की तेजी
  • रिलायंस इंडस्ट्री 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली कंपनी बनी

गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स 282 प्वाइंट चढ़कर 36,548 पर बंद हुआ वहां निफ्टी 66 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 11000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा. बता दें कि इसके पहले सेंसेक्स ने 29 जनवरी 2018 को 36444 का स्तर छुआ था. रिलांयस, बीपीसीएल और विप्रो के शेयर में तेजी देखने को मिली.

Sensex में 100 अंकों की तेजी, NIFTY 11,000 के पार

शुक्रवार को कारोबार शुरू होते ही Sensex और Nifty में उछाल. कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 100 अंकों यानी 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 36,661 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,055 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

मेटल और आईटी के शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान मेटल, आईटी और ऑटो में तेजी है, इंफोसिस में करीब 2 फीसदी की तेजी है. विप्रो, कोल इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी तक तेजी दिख रही है.

बैंक शेयरों में गिरावट

पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.56 फीसदी तक गिरावट है. बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स में भी कमजोरी बनी हुई है.

मिडकैप में आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और एमआरपीएल में 6 फीसदी तक गिरावट है. स्मॉलकैप में कर्नाटक बैंक, एक्शन कंस्ट्रक्शंस, गैलेंट इस्पात और मनपसंद बेवरेजेज में गिरावट है.

Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के पार

हफ्ते के अाखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 36,731 के स्तर पर पहुंच गया, जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 36699 का स्तर टच किया था जो प्रीवियस हाई था. वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 11,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Sensex ऊपरी स्तरों से फिसला, 36,592 पर

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में गिरावट है. सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 36,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में सीमित दायरे में है. निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ 11,028 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर

12 बजे तक Nifty के टॉप 5 गिरने वाले शेयर में INFRATEL, ONGC, Axis Bank, HCLTECH के शेयर शामिल हैं.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के टॉप 5 बढ़ने वाले शेयर

12 बजे तक Nifty के टॉप 5 बढ़ने वाले शेयर में रिलायंस, कोलइंडिया, IOC, WIPRO, INFY और अदानी पोर्ट शामिल हैं.

(फोटो: nseindia.com)

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 17 पैसे बढ़कर 76.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल के दाम 13 पैसे बढ़कर 68.43 रुपये प्रति लीटर हो गया.

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 16 पैसे बढ़कर 79.42 रुपये प्रति लीटर (फोटो :PTI)

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को कोलकाता में पेट्रोल का दाम 16 पैसे बढ़कर 79.42 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल 70.85 से बढ़कर 70.98 रुपये प्रति लीटर हो गया.

इसी तरह, मुंबई में भी पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 84.14 रुपए प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया. जबकि डीजल 72.47 से बढ़कर 72.61 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं, चेन्‍नई में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 79.67 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 72.10 से बढ़कर 72.24 पर पहुंच गया.

RIL 7 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की दूसरी कंपनी बनी

पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान आरआईएल का शेयर 2.20 फीसदी तेजी के साथ 1106 रुपए के भाव पर पहुंच गया.

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रील लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. आरआईएल 7 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की दूसरी कंपनी बन गई है. अभी टीसीएस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा 7.62 लाख करोड़ रुपये है.

पहली तिमाही के नतीजों से पहले Infosys के शेयरों में 3% की तेजी

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस आज वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी. नतीजों से पहले इंफोसिस के शेयरों में 3% की तेजी देखी जा रही है.

  • वित्त वर्ष 2018 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 3690 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
  • इसका रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 18,083 करोड़ रुपये रहा था.
  • इंफोसिस का मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये रह सकता है.
  • इंफोसिस की रुपये में आय 5.6 फीसदी बढ़कर 19,098 करोड़ रुपये रह सकती है.
  • वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की रुपये में आय 18,083 करोड़ रुपये रही थी.

बाजार में सीमित दायरे में कारोबार

आखिरी घंटों में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है

  • निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब
  • सेंसेक्स में 36,600 के ऊपर कारोबार
  • मिडकैप इंडेक्स में बिकवाली जारी
  • बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने मिल रही है
  • पहली तिमाही के नतीजों के पहले इंफोसिस में तेजी बरकरार
  • टाइटन, बीपीसीएल, रिलायंस में अच्छी खरीदारी

Sensex में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट, NIFTY लाल निशान पर

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में गिरावट है. सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 36,592 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट है. निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 11,004 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कारोबार के लिहाज से ये हफ्ता जनवरी के बाद सबसे बेहतरीन रहा. लेकिन सोमवार से लेकर गुरुवार तक शिखर पर रहने वाला शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुआ. शुक्रवार के बाजार में सेंसेक्स 6 प्वाइंट की मामूली गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 11,000 का स्तर बना रहा. बाजार में बिकवाली हावी रही.

  • PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में मुनाफा वसूली
  • IT सेक्टर में हल्की खरीदारी
  • सेंसेक्स 7 प्वाइंट गिरकर 36,541 पर बंद
  • निफ्टी 4 प्वाइंट गिरकर 11,019 पर बंद

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • टाइटन
  • बीपीसीएल
  • बजाज फाइनेंस
  • इंफोसिस
  • रिलायंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  • जी एंटरटेनमेंट
  • भारती इंफ्राटेल
  • एक्सिस बैंक
  • ओएनजीसी
  • ग्रासिम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jul 2018,09:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT