ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिमांड ड्राफ्ट पर अब बनवाने वाले का नाम लिखना जरूरी होगा

पेऑर्डर और बैंकर्स चेक के नियमों में भी बदलाव 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिमांड ड्राफ्ट के नियमों में बदलाव किए हैं. अब डिमांड ड्राफ्ट पर बनवाने वाले व्यक्ति का नाम लिखना जरूरी होगा. डीडी के अलावा पे ऑर्डर और बैंकर्स चेक पर भी यह नियम लागू होगा. 15 सितंबर से 2018 से यह नियम लागू होगा.

दरअसल मनी लांड्रिंग की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. डिमांड ड्राफ्ट के फ्रंट पर उसका नाम लिखा होगा. अभी डिमांड ड्राफ्ट जिसके नाम से बनवाना होता है उसका नाम लिखना जरूरी होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक की शाखा से डिमांड ड्राफ्ट की खरीद करने वाले का नाम भी डीडी के फ्रंट पर लिखा होगा. मौजूदा नियमों के मुताबिक डीडी में सिर्फ उस संस्था या व्यक्ति के नाम का ही जिक्र किया जाता है, जिसे भुगतान किया जाता है.

  • डिमांड ड्राफ्ट पर बनवाने वालों का नाम होगा
  • पे ऑर्डर और बैंकर्स चेक पर भी बनवाने वाले का नाम जरूरी
  • 15 सितंबर 2018 से नया नियम लागू हो जाएगा
0

बैंक की शाखा से डिमांड ड्राफ्ट की खरीद करने वाले का नाम भी डीडी के फ्रंट पर लिखा होगा. मौजूदा नियमों के मुताबिक डीडी में सिर्फ उस संस्था या व्यक्ति के नाम का ही जिक्र किया जाता है, जिसे भुगतान किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिजर्व बैंक के नोटिफेकिशन में कहा गया है कि डिमांड ड्राफ्ट खरीदने वाले का नाम जाहिर न किए जाने से होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया है. दरअसल मनी लांड्रिंग पर रोक लगाने के लिए इस तरह का फैसला किया जा रहा है. आरबीआई ने इसके तहत फैसला किया है कि डिमांड ड्राफ्ट खरीदने वाला का नाम अब इसके फ्रंट में लिखा होना चाहिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी आरबीआई ने मनी लांड्रिंग रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, केंद्रीय बैंक ने पचास हजार रुपये से अधिक के डिमांड ड्राफ्ट की राशि को कस्टमर के अकाउंट या फिर चेक के अगेंस्ट ही जारी करने का आदेश दिया था. कैश पेमेंट के जरिये डिमांड ड्राफ्ट बनाने पर रोक लग चुकी है.

ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ चाइना की ब्रांच अब भारत में खुलेंगी, RBI से लाइसेंस मिला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×