Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद

दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद

शेयर बाजार का हाल

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(फोटो: iStock )
i
null
(फोटो: iStock )

advertisement

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार की शुरुआत हुई. आज जापान के बाजार में उछाल है. वहीं बाकी सभी बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं.

भारतीय वक्त के मुताबिक 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 223.84 अंक या 0.99% की मजबूती के साथ 22,921 पर है. दूसरी ओर हांगकांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 94.71 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 28,279.12 पर चल रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 13.27 अंक या 0.48% की मामूली बढ़त के साथ 2,811.45 पर चल रहा है.

मंगलवार को मार्केट का हाल

मंगलवार को बाजार ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स 196 प्वाइंट चढ़कर 35,520 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 11,000 के पार बंद हुआ. निफ्टी 71 प्वाइंट चढ़कर 11,008 पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी. बाजार में खरीदारी हावी रही. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो 1:1 रहा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

  • सेंसेक्स 196 प्वाइंट चढ़कर 35,520 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 71 प्वाइंट चढ़कर 11,008 पर बंद हुआ
  • फेडरल बैंक में 20% की बढ़ोतरी हुई.
  • नतीजों के बाद अशोक लेलैंड में तेजी दिखी.

Sensex में उछाल, Nifty में 55 अंक की बढ़ोतरी

बुधवार को शेयर मार्केट की तेज शुरुआत हुई. सेंसेक्स 170 अंक के तेजी के साथ 36,690.90 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 55 अंक की बढ़ोतरी के साथ 11,064.95 अंक पर कारोबार कर रहा है.

(फोटो: sensex)

Nestle India बनी तीसरी बड़ी FMCG कंपनी, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

शेयर में बढ़त से FMCG कंपनी Nestle India की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गई. मंगलवार को कारोबार के दौरान Nestle India का शेयर 3.55 फीसदी चढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई 10,574 रुपए पर पहुंच गया था.

साल 2018 में Nestle India के शेयर में अभी तक 34 फीसदी की तेजी आई है. इसी के साथ हिन्दुस्तान यूनिलिवर और आईटीसी के बाद नेस्ले इंडिया 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप पार करने वाली तीसरी एफएमसीजी कंपनी बनी. एचयूएल का मार्केट वैल्युएशन 3,64,470.22 करोड़ रुपए और आईटीसी का वैल्युएशन 3,29,355.98 करोड़ रुपए हो गया.

इन शेयरों में गिरावट

एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. ल्यूपिन, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एचयूएल, टाटा स्टील और वेदांता 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं.

पीएसयू बैंक के शेयरों में उछाल

पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 27,120 के ऊपर पहुंच गया है. बाजार में कारोबार के इस दौरान जी एंटरटेनमेंट, गेल, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओएनजीसी, कोल इंडिया, विप्रो और इंफोसिस 2 फीसदी तक उछले हैं.

साथ ही एचडीएफसी, आईओबी, आईसीआईएल, सिंटेक्स, कॉरपोरेशन बैंक के शेयरों में तेजी है.

रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 68.42 प्रति डॉलर पर खुला

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 68.42 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. इसके पहले मंगलवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 68.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. हालांकि रुपये की शुरूआत 18 पैसे मजबूती के साथ 68.39 प्रति डॉलर के स्तर पर हुई थी.

GSTR-4 की है आज आखिरी तारिख, 1.50 करोड़ तक टर्नओवर वाले कारोबारी करें फाइल

कंपोजिशन स्कीम लेने वाले कारोबारियों की तिमाही रिटर्न फाइल करने के लिए सिर्फ आज का दिन बचा है. 20 लाख रुपए से लेकर 1.50 करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले कारोबारियों जिन्होंने कंपोजिशन स्कीम ले रखी है उनके पास अप्रैल से जून 2018 तक की तिमाही रिटर्न फाइल करने के लिए आज लास्ट डेट है.

Nifty के इन 5 शेयरों में गिरावट

फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. ल्यूपिन, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एचयूएल, और UPL के शेयर 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं.

(फोटो: nseindia.com)

निफ्टी में पांच चढ़ने वाले शेयर

11 बजे तक कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.51% की तेजी है. वहीं ओएनजीसी, बजाज अॉटो, बजाज फाइनेंस और ULTRACHEMO के शेयरों में भी तेजी देखी जै रही है.

(फोटो: nseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Sensex अॉल टाइम हाई, 36700 के पार

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 36748 के स्तर पर खुला, जोकि ऑलटाइम हाई है. निफ्टी 11,076.2 तक पहुंचने में कामयाब रहा.

शुक्रवार को सेंसेक्स 36,731 के स्तर पर पहुंच गया था, जोकि अबतक का सबसे उंचा स्तर था. लेकिन बुदवार को वो रिकॉर्ड भी टूट गया.

(फोटो: Bloomberg Quint)

ऊपरी स्तरों से फिसला Sensex

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में थोड़ी गिरावट है. कारोबार में सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 36748 के स्तर पर खुला था, लेकिन 11.30 बजे सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 36,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 11,050.35 पर कारोबार कर रहा है.

मेटल शेयरों में गिरावट

मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 12 बजे तक 1.8% की गिरावट देखने को मिली. खबर लिखने तक टाटा स्टील के शेयरों में 4.49% की गिरावट देखी गई.

पहली तिमाही में बंधन बैंक का मुनाफा 47.5% बढ़ा

बंधन बैंक की जून तिमाही के नतीजे घोषित हो गए है. वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़कर 481.7 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बंधन बैंक का मुनाफा 326.6 करोड़ रुपये रहा था.

(फोटो: Bloomberg Quint)

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बंधन बैंक की इंटरेस्ट इनकम 39.5 फीसदी बढ़कर 1,037.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बंधन बैंक की ब्याज आय 743.5 करोड़ रुपये रही थी.

भारती एयरटेल 52 हफ्तों के निचले स्तर

बाजार में सकारात्मक हालात के बावजूद आज बीएसई (BSE) में भारती एयरटेल और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज सहित 70 से अधिक शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गये.

जी एंटरटेनमेंट ने पहली तिमाही में 325.88 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 325.88 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया.

यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी के 248.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% अधिक रहा. इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,504.3 करोड़ रुपये से 17% अधिक 1,772 करोड़ रुपये रही.

रिकॉर्ड बनाने के बाद Sensex लाल निशान पर

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में गिरावट है. कारोबार में सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 36748 के स्तर पर खुला था, लेकिन 12.45 बजे सेंसेक्स करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ 36,438.85 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 10,989.20 पर कारोबार कर रहा है.

(फोटो: sensex)

रिकॉर्ड बनाने के बाद Sensex 165 अंक फिसला

अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंचने के बाद Sensex में भारी गिरावट है. कारोबार में सेंसेक्स 165 अंकों की गिरावट के साथ 36,354.61 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 10,972.20 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका

दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. निफ्टी 11,000 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका. सेंसेक्स में करीब 150 प्वाइंट की गिरावट देखने मिली तो वहीं निफ्टी भी करीब 30 प्वाइंट गिरा. आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में खासी गिरावट देखने को मिली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली. तेल कंपनियों के शेयर करीब 2% चढ़कर बंद हुए .

  • सेंसेक्स 147 प्वाइंट गिरकर 36,373 पर बंद
  • निफ्टी 28 प्वाइंट गिरकर 10,981 पर बंद
  • दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बाजार लाल निशान पर बंद
  • मिडकैप इंडेक्स में खासी गिरावट दिखी
  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में खरीदारी दिखी

निफ्टी के गिरने वाले शेयर-

  1. टाटा स्टील
  2. हिंडाल्को
  3. वेदांता
  4. UPL
  5. टाटा मोटर्स

निफ्टी की चढ़ने वाले शेयर-

  1. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  2. ONGC
  3. BPCL
  4. HPCL
  5. IOC

बाजार ने आज के सत्र में फिर से ऑल टाइम हाई लगाया

बुधवार को शेयर मार्केट की तेज शुरुआत हुई.

एफएमसीजी, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव रहा

रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 68.42 प्रति डॉलर पर खुला

जी एंटरटेनमेंट ने पहली तिमाही के अच्छे नतीजे घोषित किए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jul 2018,08:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT