Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 260 प्वाइंट ऊपर

जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 260 प्वाइंट ऊपर

शेयर बाजार का लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
स्टॉक मार्केट का पूरा हाल
i
स्टॉक मार्केट का पूरा हाल
PTI

advertisement

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

निफ्टी के लिए शुरुआती इंडिकेटर माना जाने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 10,720 के आस पास कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजारों में पिछले कुछ दिनों से हावी ट्रेड वॉर का टेंशन कम होता दिख रहा है. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड के संभलने से भी ग्लोबल बाजारों को सहारा मिल रहा है.

कमोडिटी:

  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
  • सोने में $1,273.88 प्रति डॉलर पर टिके रहने में कामयाब. 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर है सोना
  • WTI क्रूड 0.5 फीसदी बढ़कर $65.37 प्रति बैरल पर पहुंचा

करेंसी:

  • डॉलर इंडेक्स फ्लैट
  • यूरो तीन हफ्ते की सबसे निचले स्तर पर $1.1580 के करीब
  • पाउंड $1.3167 पर पहुंचा, नवंबर के बाद का सबसे निचला स्तर
  • येन हल्के बदलाव के साथ 110.02 पर

इस शुक्रवार को OPEC देशों की बैठक है.

पढ़िए दिनभर की सभी बड़ी खबरें - Breaking News Blog

आज RITES और Fine Organics का खुलेगा IPO

  • रेलवे कंसल्टेंसी फर्म राइट्स लिमिटेड का 460 करोड़ का IPO 180-185 रुपये के प्राइस बैंड के साथ 22 जून तक खुला रहेगा.
  • फाइन ऑर्गैनिक इंडस्ट्री का IPO 780-783 रुपये के प्राइस बैंड के साथ 22 जून तक खुला रहेगा
  • भारत 22 ETF का दूसरा हिस्सा खुला, 22 जून को बंद होगा.

बढ़त के साथ खुला रुपया

कल के 68.38 के मुकाबले रुपया 30 पैसे की बढ़त के साथ 68.08/$ पर खुला.

बढ़त के साथ खुले भारतीय बाजार

दो दिन की गिरावट से उबरकर भारतीय बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की. फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 124 प्वाइंट चढ़कर 35,412 पर और निफ्टी 39 प्वाइंट ऊपर 10,750 पर खुला.

BSE के ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. हेल्थकेयर इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त पा चुका है.

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी 0.3 फीसदी के करीब तेजी है

BloombergQuint

रिजर्व बैंक के OMO प्लान के बाद बॉन्ड यील्ड गिरी

बॉन्ड यील्ड 4bps गिरकर 7.82 फीसदी पर पहुंची. रिजर्व बैंक ने ओपन मार्केट (OMO) के जरिए 10 हजार करोड़ के कर्ज के बायबैक की घोषणा की थी.

इम्यून डेफिशियंसी ड्रग को US FDA की हरी झंडी के बाद CIPLA में तेजी

सिप्ला के शेयर 6.27 फीसदी तक बढ़कर 622 रुपये पर पहुंच गए हैं. अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने Efavirenz 600 mg को हरी झंडी दे दी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में खासी तेजी है.

बोनस शेयर की खबरों से Wheels India में तेजी

चेन्नई की कंपनी व्हील मेकर के शेयर 12 फीसदी तक चढ़कर 2,658.95 पर पहुंचे, जो पिछले एक महीने की रिकॉर्ड बढ़त है. कंपनी ने एक्सचेंजों को ये जानकारी दी थी कि वो बोनस शेयर इशू करने की तैयारी में हैं.

CITI की बेचने की कॉल के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर गिरे

इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 4.45 फीसदी तक गिरकर 1,174 रुपये पर पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी CITI ने शेयर पर सेल कॉल दी थी और टार्गेट 1,240 से घटाकर 1,070 कर दिया था.

CITI ने शेयर पर कहा:

  • इस तिमाही में कंपनी के मार्जिन में दबाव देखने को मिल सकता है
  • एयर ट्रैफिक ग्रोथ की रफ्तार कम रही है

RITES के IPO के बारे में जानने वाली बातें

रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी RITES ltd का IPO खुल चुका है. पब्लिक सेक्टर कंपनियों में विनिवेश से सरकार 80 हजार करोड़ जुटाने की कोशिश में है. अगर आप इस IPO को सब्सक्राइब करने की सोच रहे हैं तो पहले ये जरूरी बातें जान लें.

क्विंट हिंदी
  • RITES इस साल पहली सरकारी कंपनी है जिसका IPO आ रहा है और ये भारतीय रेलवे का पहला IPO है
  • सरकार इस IPO से 460 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है
  • इशू का प्राइस बैंड 180-185 रुपए है
  • सरकार कंपनी में अपना ढ़ाई करोड़ शेयर यानी 12 फीसदी हिस्सा बेच रही है जिसमें से 12 लाख शेयर रेलवे कर्मचारियों को दिए जाएंगे.
  • IPO 20 से 22 जून के बीच खुला रहेगा
  • कई ब्रोकरेज हाउस जैसे की मोतीलाल ओसवाल, कोटक, एंजल ब्रोकिंग और सेंट्रम इस IPO में पैसे लगाने की राय दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 दिनों में नौवीं बार वखरांगी ने छुआ अपर सर्केट

मुंबई की इ-गवरनेंस सर्विस कंपनी वखरांगी ने 5 फीसदी का अपर सर्किट छुआ. अपर सर्किट का मतलब है कि शेयर उससे ज्यादा की कीमत पर ट्रेड नहीं हो सकता. कंपनी पिछले 10 दिनों में 9 बार अपर सर्किट छू चुकी है और शेयर की कीमत 46 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है.

BloombergQuint

रिलायंस ने छुआ तीन महीने का उच्चतम स्तर

रिलायंस इडस्ट्रीज का शेयर 2.58 फीसदी चढ़कर 1,02 रुपए पर पहुंचा, जो की 27 अप्रैल के बाद का सबसे ऊंचा लेवल है.

BloombergQuint

एविएशन शेयर लुढ़के

भारत में इस साल एयर ट्रैफिक ग्रोथ चार साल में सबसे कम रही है जिसका असर एविएशन शेयरों पर पड़ता दिख रहा है. छुट्टियों का महीना होने की वजह से मई में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद की जा रही थी. सिविल एविएशन मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार 12 मिलियन पैसेंजर बढ़े जो कि पिछले साल से 16.5 फीसदी ज्यादा है.

  • इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयर 5.6 फीसदी गिरे
  • स्पाइस जेट के शेयर 1 फीसदी गिरे
  • जेट एयरवेज के शेयर 2 फीसदी गिरे

यूरोपीय बाजारों में लौटी तेजी

ट्रेड वॉर की आशंका से उबरते हुए यूरोपीय बाजारों में तेजी वापस लौट आई है. US फ्यूचर भी एशिया में बढ़त हासिल करने में कामयाब हुए और ट्रेजरी यील्ड, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल में भी स्थिरता है.

BloombergQuint

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने इस्तीफा दिया

वित्तमंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जेटली के मुताबिक सुब्रमण्यम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस्तीफे की सूचना दी. कुछ देर पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. अरविंद सुब्रमण्यम पारिवारिक वजह से अमेरिका लौट रहे हैं.

जेटली ने लिखा “मेरे पास उनका अनुरोध मंजूर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. 4 सालों में वित्तमंत्रालय में उनके योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद”

Facebook Arun Jaitley

पेट्रोल-डीजल पर सिर्फ GST नहीं, 28% GST के साथ VAT भी लगेगा

पेट्रोल और डीजल पर GST लगाने का फैसला अगर होता है तो इसे सबेस ज्यादा यानी 28 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखा जएगा और इसके ऊपर राज्य सरकारें इसपर VAT लगा सकेंगी. PTI को ये जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकरी ने दी.

नए टैक्स रेट से भी पेट्रोल-डीजल के दामों में खास फर्क नहीं आएगा क्योंकि ये कुल मिला कर आज लग रहे टैक्स के बराबर ही होगा. इस वक्त पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों की तरफ से VAT लगाया जाता है.

जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

दो दिन की गिरावट से उबरते हुए बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 35,547 पर बंद, वहीं निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर 10,772 पर बंद हुआ. रिलायंस इडस्ट्री ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई, साथ ही बैंक शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली.

BSE के 19 में से 12 सेक्टरों हरे निशान में बंद हुए FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा 0.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

BloombergQuint

ऐसा रहा भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन

ट्रेड वॉर के डर से उबरे ग्लोबल बाजार

भारतीय बाजारों में दो दिन बाद लौटी तेजी

सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 35,547 पर बंद

निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर 10,772 पर बंद

रिलायंस ने छुआ तीन महीने का उच्चतम स्तर

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने इस्तीफा दिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2018,08:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT