मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू,गवर्नर ने बुलाई अफसरों की बैठक

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू,गवर्नर ने बुलाई अफसरों की बैठक

महबूबा मुफ्ती के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद की गई थी राज्यपाल शासन की सिफारिश

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
जम्मू-कश्मीर में लगा राज्यपाल शासन
i
जम्मू-कश्मीर में लगा राज्यपाल शासन
(फोटोः The Quint)

advertisement

  • राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन को दी मंजूरी
  • महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद की गई राज्यपाल शासन की सिफारिश
  • मंगलवार को बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती ने दिया था इस्तीफा
  • महबूबा ने अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद 4 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री पद संभाला था

राज्यपाल ने प्रशासनिक अफसरों के साथ की बैठक

उमर अब्दुल्ला ने की जम्मू- कश्मीर में जल्द चुनाव की मांग

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगने के बाद पूर्व राष्ट्रपति उमर अब्दुल्ला ने राज्य में जल्द से जल्द चुनाव की मांग की है. अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा को तुरंत भंग किया जाना चाहिए. जल्द से जल्द राज्य में चुनाव कराया जाना चाहिए. बीजेपी का भरोसा नहीं किया जा सकता.’

वरिष्ठ अफसरों के साथ राज्यपाल करेंगे बैठक

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य के सभी बड़े प्रशासनिक अफसरों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वह राज्य के मौजूदा हालातों को देखते हुए चर्चा करेंगे.

Jammu Kashmir विधानसभा में दलीय स्थिति

  • कुल सीटें- 87
  • पीडीपी- 28
  • बीजेपी- 25
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस- 15
  • कांग्रेस- 12
  • जेकेपीसी- 2
  • सीपीएम- 1
  • जेकेपीडीएफ- 1
  • निर्दलीय- 3
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jammu Kashmir में राष्‍ट्रपति नहीं, राज्‍यपाल शासन लगता है, जानिए क्‍यों?

भारत के अन्य राज्यों में प्रदेश की सरकार के विफल रहने पर राष्ट्रपति शासन लागू होता है लेकिन जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होता है. जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा-92 के तहत राज्य में छह महीने के लिए राज्यपाल शासन लागू किया जाता है लेकिन ऐसा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही हो सकता है.

भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है और यह देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसके पास अलग संविधान और नियम हैं. देश के अन्य राज्यों में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है. राज्यपाल शासन के अंतर्गत राज्य विधानसभा या तो निलंबित रहती है या उसे भंग कर दिया जाता है. अगर छह महीने के भीतर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो पाती है तो इस व्यवस्था की मियाद को बढ़ाया जा सकता है.

Jammu Kashmir | गठबंधन सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया थाः बीजेपी

बीजेपी नेता राम माधव ने आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया, ‘‘राज्य की गठबंधन सरकार में बने रहना बीजेपी के लिए जटिल हो गया था.''

माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से विचार - विमर्श करने के बाद गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया गया. कश्मीर घाटी के हालात में सुधार नहीं होने के लिए बीजेपी ने पीडीपी पर ठीकरा फोड़ा. माधव ने पिछले हफ्ते श्रीनगर के कड़ी सुरक्षा वाले प्रेस एनक्लेव इलाके में जानेमाने पत्रकार शुजात बुखारी की अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई हत्या का भी जिक्र किया.

उसी दिन ईद की छुट्टियों पर जा रहे थलसेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया गया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी. ये दोनों घटनाएं ईद से दो दिन पहले हुईं.

यह ध्यान में रखते हुए कि जम्मू - कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और राज्य में मौजूदा हालात पर काबू पाना है , हमने फैसला किया है कि राज्य में सत्ता की कमान राज्यपाल को सौंप दी जाए. आतंकवाद , हिंसा और कट्टरता बढ़ गई है और जीवन का अधिकार , स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार सहित नागरिकों के कई मौलिक अधिकार खतरे में हैं. केंद्र ने घाटी के लिए सब कुछ किया. हमने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष - विराम उल्लंघन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की. पीडीपी अपने वादे पूरे करने में सफल नहीं रही.
राम माधव, बीजेपी नेता

उन्होंने कहा , ‘‘ हम पीडीपी की मंशा पर सवाल नहीं उठा रहे , लेकिन कश्मीर में जीवन की दशा सुधारने में वे नाकाम रहे. ''

Jammu Kashmir | बीजेपी के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद गिरी महबूबा सरकार

मंगलवार को बीजेपी के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद जम्मू - कश्मीर में तीन साल पुरानी महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गई. सरकार से बीजेपी के समर्थन वापसी के बाद महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी महासचिव राम माधव ने ऐलान किया कि पार्टी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले रही है. इस ऐलान से पहले पार्टी आलाकमान ने जम्मू - कश्मीर सरकार में अपने मंत्रियों को आपातकालीन विचार - विमर्श के लिए नई दिल्ली बुलाया था. इस ऐलान के बाद श्रीनगर और नई दिल्ली में बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच महबूबा मुफ्ती (59) ने कुछ ही घंटे बाद राज्यपाल एन एन वोहरा को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Jammu Kashmir | वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति को भेजी थी रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में बीजेपी के पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के साथ तीन साल पुरानी राज्य सरकार गिरने के बाद अब राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मंत्रालय को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से एक रिपोर्ट मिली है और इस पर आवश्यक कदम उठाया गया है.

श्रीनगर में राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वोहरा ने गठबंधन सरकार से बीजेपी के बाहर होने और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपनी रिपोर्ट भेजी थी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर गृह सचिव राजीव गाबा और खुफिया ब्यूरो और उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करके जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति का आकलन किया.

नई सरकार के गठन की संभावना नजर नहीं आने के बीच, राज्य में आठवीं बार राज्यपाल शासन लागू हुआ है. यह चौथा मौका है जब राज्यपाल एनएन वोहरा के कार्यकाल के दौरान जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय शासन लगाया गया है.

Jammu Kashmir में राज्यपाल शासन लागू

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजी थी, जिस पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन टूटने से जुड़ी पूरी खबर अंग्रेजी में पढ़ें:- Governor NN Vohra Meets Officers, Security Forces in Srinagar

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Jun 2018,07:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT