Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, RITES का IPO पूरा भरा

गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, RITES का IPO पूरा भरा

शेयर बाजार की लाइव अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
जानें शेयर बाजार का हाल
i
जानें शेयर बाजार का हाल
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

सुबह तेजी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

बाद में बाजार ने बढ़त गंवाई, सीमित दायरे में ट्रेडिंग

रिलायंस का बुल रन बरकरार

12 बजे तक पूरा भरा RITES का IPO

RBI के मिनट्स जारी करने के बाद बॉन्ड यील्ड गिरे

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

एक दिन की तेजी के बाद बाजार फिर लाल निशान में वापस आ गया है, जिसके पीछे ITC, L&T, M&M, SBI जैसी दिग्गज कंपनियों में आई गिरावट रही. सेंसेक्स 115 प्वाइंट नीचे गिर कर 35,432 पर बंद हुआ और निफ्टी 31 प्वाइंट गिरकर 10,741 पर बंद हुआ.

ब्लॉक डील के बाद Zee Entertainment का शेयर उछला

जी एंटरटेनमेंट के 22 लाख शेयर ब्लॉक डील में खरीदे गए जिसके बाद कंपनी का शेयर 1.3 फीसदी उछलकर 568 रुपए पर पहुंच गया.

रिलायंस की रिकॉर्ड तेजी बरकरार

रिलायंस का बुल रन आज भी जारी है. मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त कमा चुकी है. शेयर इस वक्त 1,034 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. पिछले 16 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 14 गुना बढ़ चुका है.

BloombergQuint

दूसरे दिन पूरा भरा RITES का IPO

भारतीय रेलवे की कंसलटेंसी कंपनी RITES का 460 करोड़ का IPO दूसरे दिन 12 बजे तक पूरा भर गया.

  • गैर इंस्टिट्यूशनल हिस्सा 24 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • QIB 3 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • रीटेल हिस्सा 2.8 गुना सब्सक्राइब हुआ
  • कुल IPO 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ

बाजार का ताजा हाल

  • भारतीय बाजार में इस वक्त सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. रिलायंस और ICICI बैंक ने अच्छी बढ़त बनाई लेकिन ITC, महिंद्रा और एक्सिस बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर भारी गिरावट में हैं.
  • सेंसेक्स शुरुआती दौर में तेजी पकड़कर उसे गंवाने के बाद अब फिर हल्कि बढ़त की ओर दिख रहा है. निफ्टी 10,800 का लेवल पार करने के बाद वापस गिरकर फिलहाल कल की क्लोजिंग से जरा सा ऊपर 10770 की रेंज में टिका हुआ है
  • BSE के 19 में से 15 सेक्टर लाल निशान में काम कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट टेलिकॉम सेक्टर में है. सबसे ज्यादा तेजी इस वक्त एनर्जी सेक्टर में देखने को मिल रही है
  • बाजार ज्यादातर वक्त गिरावट में नजर आया है. BSE में 15 हजार शेयर लाल निशान में हैं वहीं सिर्फ 750 शेयर बढ़त कमा पाए हैं.

भारी वॉल्यूम वाले शेयर

  • Thyrocare Technologies: डायग्नोस्टिक लैब कंपनी थायरोकेयर के शेयर 1.2 फीसदी तक बढ़कर 600 रुपए पर ट्रेड हो रहे है. कंपनी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 41.5 फीसदी ज्यादा रहा.
  • Trent: मुंबई की डिपार्टमेंटल स्टोर कंपनी 0.55 फीसदी गिरे और ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 18.2 फीसदी ज्यादा रहा.
  • Network 18 Media and Investments: नोएडा की एंटरटेनमेंट कंपनी नेटवर्क 18 2.75 फीसदी बढ़कर 449 रुपये पर पहुंचा. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 11.1 फीसदी ज्यादा रहा.
  • Gujarat Gas: अहमदाबाद की गैस कंपनी गुजरात गैस का शेयर 1.73 फीसदी बढ़कर 790 रुपए पर रहा. ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के एवरेज से 7.5 फीसदी ज्यादा रहा.

मनपसंद बेवरेज गिरावट से उबरा

वडोदरा की फ्रूट जूस कंपनी मनपसंद बेवरेज ने एक्सचेंज को सूचना दी की कंपनी 27 जून को नए ऑडिटर द्वारा नतीजे जारी करेगी, जिसके बाद कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक बढ़ कर 142 रुपए पर पहुंच गए. बोर्ड बैठक में कंपनी नतीजों के साथ डिविडेंट पर भी फैसला लेगी.

28 मई को कंपनी ने अपने ऑडिटर के इस्तीफे की सूचना दी थी जिसके बाद शेयर में लगातार बिकवाली हावी थी और करीब 67 फीसदी की गिरावट दर्ज की चुकी थी.

BloombergQuint

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर चढ़े

इंडिगो विमान चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 6 फीसदी तक बढ़े, कारण था कि कंपनी ने पर्यावरण नियमों की अनदेखी पर नोटिस मिलमे की अफवाहों पर सफाई दे दी है. कपंनी ने कहा की उन्हें ऐसा कोई समन नहीं मिला है.

BloomberQuint
BloombergQuint
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका में इंपोर्ट टैक्स बढ़ने से मेटल पाइप कंपनियां गिरी

अमेरिका में भारत, चीन और कोरिया से आने वाले बड़े पाइप पर इंपोर्ट टैक्स बढ़ने के बाद जिंदल सॉ, महाराष्ट्र सीमलेस और मैन इंडस्ट्री के शेयर 6 फीसदी तक गिर गए.

  • जिंदल स्टील 4.9 फीसदी गिरा
  • मैन इंडस्ट्री 4.9 फीसदी
  • महाराष्ट्र सीमलेस 2.6 फीसदी गिरा

US FDA की हरी झंडी से CIPLA चढ़ा

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने CIPLA को टेस्ट्रोन इंजेक्शन के लिए Abbreviated New Drug Application (ANDA) की हरी झंडी दे दी है, जिससे कंपनी के शेयर में 1 फीसदी का उछाल आया. इस वक्त शेयर 607 रुपए के आस-पास ट्रेड हो रहा है

क्वालिटी वॉल्स के शेयर गिरे

दिल्ली की डेरी प्रॉडक्ट कंपनी क्वालिटी वॉल्स के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इस व्क्त ये 28 रुपए 50 पैसे के आस-पास ट्रेड हो रहा है.

कंपनी ने एक्सचेंज को बोनस शेयर के लिए होने वाली बोर्ड मीटिंग को टालने की सूचना दी थी.

ब्रोकरेज हाउस के रेटिंग बढ़ाने से CG Power में उछाल

मुंबई की इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी CG पॉवर की ब्रोकरेज हाउस CITI और कोटक ने रेटिंग बढ़ा दी है जिससे शेयर 4 फीसदी बढ़कर 55.80 रुपये पर पहुंच गया है.

CITI ने रेटिंग बढ़ाते हुए कहा-

  • बेचने से बदल कर खरीदने की कॉल, टार्गेट 65 रुपए से बढ़ाकर 76 रुपए.
  • ऑपरेशनल बिजनेस में बदलाव दिख रहा है, EBIT में सालाना ग्रोथ 20 फीसदी बढ़ने का अनुमान
  • पॉवर इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों में सिर्फ CG पॉवर खरीदने की सलाह

कोटक ने रेटिंग बढ़ाते हुए कहा-

  • बिकवाली की सलाह से बदलकर खरीदने की सलाह
  • टार्गेट 66 रुपए से बढ़ाकर 87 रुपए
  • मेन बिजनेस में मजबूती बढ़ी

बलॉक डील का असर

  • इंफीबीन के 20 लाख शेयर ब्लॉक डील में खरीदे गए. शेयर 1.2 फीसदी गिरा
  • बाजार खुलने से पहले अडानी पोर्ट के 2.7 फीसदी यानी 5.52 करोड़ शेयर ब्लॉक डील में खरीदे गए. शेयर 1.54 फीसदी ऊपर चढ़कर 373 रुपए पर पहुंचा

RBI के मिनट जारी करने के बाद बॉन्ड यील्ड गिरी

भारत में बॉन्ड यील्ड 4bps गिरकर 7.79 फीसदी पर पहुंच गई है. कल RBI ने जून पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स जारी किए थे जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंगाई दर को लेकर चिंता है और आगे इसे काबू में करने के लिए रेट बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले RBI ने ओपन मार्केट से 10 हजार करोड़ के बॉन्ड खरीदने की भी घोषणा की.

बाजार की तेजी के साथ शुरुआत

भारतीय बाजारों में आज भी तेजी जारी है. ICICI बैंक, HDFC बैंक और रिलायंस ने बाजार में दम भरने का काम किया है. आज सेंसेक्स 102 प्वाइंट चढ़कर 35,650 पर और निफ्टी 30 प्वाइंट चढ़कर 10,802 पर खुला.

निफ्टी पर 11 में से 8 सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जिसमें सबसे आगे प्राइवेट बैंक हैं. फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है.

मिडकैप और स्माॉलकैप शेयरों में बिना ज्यादा बदलाव के कारोबार हो रहा है

हल्की कमजोरी के साथ खुला रुपया

रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 68.17प्रति डॉलर पर खुला. कल 68.08/$ हुआ था बंद

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

रुपया:

बुधवार को रुपया 68.38/$ से बढ़कर 88.08/$ पर बंद हुआ

कमो़डिटी:

  • WTI कच्चा तेल 0.9 फीसदी गिरकर $65.69 प्रति बैरल पर पहुंचा
  • लगातार तीसरे दिन ब्रेंट क्रूड में गिरावट, 0.3 फीसदी तक नीचे आया.
  • सोना $1,268.92 प्रति आउंस पर टिका, 6 महीने में सबसे निचला स्तर
  • एल्युमिनियम 0.2 फीसदी गिरकर $2,182.50 पर
  • चीनी 0.4 फीसदी बढ़कर 11.8 सेंट प्रति पाउंड पर

पेट्रोल-डीजल के भाव:

  • दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 76.16 पर
  • दिल्ली में डीजल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 67.68 पर

IPO:

  • RITES और फाइन ऑर्गेनिक के IPO का दूसरा दिन
  • अनमोल इंडस्ट्रीज ने 750 करोड़ के IPO के लिए सेबी को आवेदन दिया

कल का बाजार

दो दिन की गिरावट से उबरते हुए कल बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 35,547 पर, वहीं निफ्टी 60 प्वाइंट ऊपर 10,772 पर बंद हुआ. रिलायंस इडस्ट्री ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूई, साथ ही बैंक शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली.

कल सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयरBloombergQuint

ग्लोबल बाजारों पर नजर-

एशियाई बाजार:

  • जापान का टोपिक्स 0.1 फीसदी चढ़ा
  • हेंग सेंग फ्यूचर 0.1 फीसदी चढ़ा
  • येन 110.40 प्रति डॉलर पर स्थिर

यूरोपीय बाजार:

  • यूरपीय बाजारों में ट्रेड वॉर की चिंता से उबरते हुए चार दिन बाद तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा तेजी मीडिया शेयरों में थी.
BloombergQuint
  • यूरो 1.1577 प्रति डॉलर पर टिका
  • पाउंड 1.3173 प्रति डॉलर पर टिका
  • जर्मनी में यील्ड 0.37 फीसदी बढ़ी
  • ब्रिटेन में यील्ड 2bps बढ़कर 1.30 फीसजी बढ़ी

अमेरिकी बाजार:

  • ट्रेड वॉर की आशंका से राहत मिलने पर अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा टेक शेयर चढ़े
  • ट्रेजरी यील्ड 4bps चढ़कर 2.94 फीसदी पर

RBI पर नजर:

  • RBI 20 हजार करोड़ का एक दिन का वेरिएबल रेपो-रेट ऑक्शन करेगी
  • RBI ओपन मार्केट से 10 हजार करोड़ के बॉन्ड खरीदेगी

इन शेयरों पर रखें नजर:

  • SBI के MD बी श्रिराम को तीन महीने के लिए IDBI के MD और CEO का अतिक्त प्रभार दिया गया
  • महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलेपर के जयपुर प्रॉजेक्ट में 2 सौ करोड़ का निवेश करेगी इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन
  • इंटरग्लोह एविएशन (इंडिगो) ने सफाई दी की कंपनी को फेमा की तरफ से पर्यावरण नियमों की अनदेखी पर कोई नोटिस नहीं भेजा गया
  • बेयर-मोंसान्टो टेकओवर को CCI से मंजूरी
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने गायत्री प्रॉजेक्ट का हजार करोड़ का EPC ऑर्डर रद्द किया
  • अडानी ट्रान्समिशन ने REC सब्सिडयरी का 100 फीसदी हिस्सा 17 करोड़ 93 लाख में खरीदा
  • प्रभात टेलीकॉम ने 1:5 के हिसाब से बोनस शेयर इशू किया.
  • Axiscades इंजनियरिंग टेक्नॉलजी ने Assystem के साथ ऊर्जा समेत कुछ और क्षेत्रों में करार किया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jun 2018,09:03 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT